गुलाब जल से घर पर ही तैयार करें ये स्किन केयर प्रोडक्ट, खिल जाएगी त्वचा

How To Use Rose Water: चेहरे की कई परेशानियों के लिए गुलाब जल रामबाण है। दादी-नानी के मुंह से आपने अक्सर सुना होगा कि गुलाब जल के इस्तेमाल से चेहरा खिल जाता है। ऐसे में इसे पुरुष और महिलाएं हर कोई सीधा चेहरे पर अप्लाई करके त्वचा दमकाने में इस्तेमाल करते हैं। पर, क्या आप जानते है कि गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है। यहां हम आपको आसान विधि से घर पर ही कुछ स्कन केयर प्रोडकट बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जो आपके पैसे बचाने में भी आपकी मदद करेंगे।
गुलाब जल फेस टोनर| How To Use Rose Water
इसे बनाने के लिए आपको ½ कप गुलाब जल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 2-3 बूंदें विटामिन ई ऑयल की जरूरत पड़ेगी। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले तो सभी चीजों को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। बस ये टोनर तैयार है। इसका इस्तेमाल एक दिन में 2-3 बार चेहरे पर कर सकते हैं।
गुलाब जल फेस पैक | How To Use Rose Water
गुलाब जल से फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच गुलाब जल और ½ चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।

गुलाब जल आई पैड्स | How To Use Rose Water
गुलाब जल की मदद से आई पैड्स बनाने कि लिए 2 कॉटन पैड और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। अब गुलाब जल में कॉटन पैड भिगोकर आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें। इससे डार्क सर्कल्स और थकान दूर होगीये काफी ज्यादा फायदेमंद रहता है।
गुलाब जल और ग्लिसरीन मॉइस्चराइजर | How To Use Rose Water
मॉइस्चराइजर बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच नारियल तेल को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स कर लें। सभी चीजों को मिलााकर अब इसे रोजाना त्वचा पर लगाएं। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी।
