स्वास्थ्य और बीमारियां

रणबीर कपूर को बचपन से है ये बीमारी, कहीं आप भी तो तेज खाते और बोलते नहीं हैं?

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर बचपन से ही एक बीमारी के साथ जी रहे हैं। उनकी यह बीमारी काफी रेयर है। यही वजह है कि रणबीर खाना जल्दी-जल्दी खाते हैं और तेज बातें करते हैं। कई बार फिल्मों में भी आपने गौर किया होगा कि रणबीर कपूर के डायलॉग्स काफी तेज हो जाते हैं। वह कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए वे तेज बोलने लग जाते हैं। एक्‍टर जिस बीमारी से जूझ रहे हैं, उसका नाम नेजल सेप्टम (Nasal Septum) है। इस बीमारा में सांस लेने में परेशानी, खर्राटे आना और साइनस की समस्या होती है।

रणबीर कपूर रेयर बीमारी नेजल सेप्टम की चपेट में हैं। यह काफी कम लोगों में पाया जाता है। इस बीमारी में नाक की हड्डी थोड़ी टेढ़ी हो जाती है, जिसकी वजह से सांस लेने में समस्या होती है। इस बीमारी के लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में बार-बार साइनस इंफेक्शन होने का रिस्क रहता है।

नेजल सेप्टम का इलाज (Nasal Septum Treatment)

रणबीर कपूर की बीमारी नेजल सेप्टम का इलाज सर्जरी से संभव है। सेप्टोप्लास्टी सर्जरी की मदद से नाक के नेजल सेप्टम को सही किया जा सकता है, लेकिन रणबीर ने इलाज करवाने से इनकार कर दिया है। साल 2009 में जब एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी तो रणबीर ने मना कर दिया और कहा कि वे टेढ़ी नाक से ही काफी खुश हैं।

नेजल सेप्टम से नुकसान

रणबीर कपूर जिस रेयर बीमारी नेजल सेप्टम से जूझ रहे हैं, उसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। इसमें चेहरे में सूजन, नाक में दर्द, सिरदर्द, आंखों के आसपास सूजन और दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आमतौर पर ये समस्याएं एक-दो दिन में समाप्त हो जाती है, लेकिन कई बार सूजन महीनों तक बना रहता है, जो सिर्फ सर्जरी से ही ठीक हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button