स्वास्थ्य और बीमारियां

इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं Randhir Kapoor! जानें लक्षण और कारण

Randhir Kapoor Disease: बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर (Actor Ranbir Kapoor) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके करीना कपूर और करिश्मा के पापा रणधीर कपूर डिमेंशिया (Dementia) की बीमारी के फर्स्ट स्टेज में हैं। मगर, रणबीर के इस बयान के बाद ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने इसे पूरी तरह से अफवाह बताया था। आरोग्‍य इंडिया हेल्‍थ वेबसाइट भी इस खबर की पुष्टी नहीं करता है।

अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा की रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) को डिमेंशिया है या नहीं। मगर, हम इस बीमारी के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं। डिमेंशिया का मतलब  दिमाग से अस्थिर होना  है। यह एक भूलने की बीमारी है। इसमें हमारे ब्रेन के मैमोरी सेंटर कमजोर होने लगते हैं। डिमेंशिया से पीड़ित मरीज रोजाना के काम भी भूलने लगते हैं। उनके निर्णय लेने की क्षमता भी कमजोर होती रहती है।

भारत में 90 लाख बुजुर्ग इस बीमारी की चपेट में

एक आंकड़े के अनुसार, दुनिया में 5.5 करोड़ से ज्यादा लोग डिमेंशिया के शिकार हैं। हर साल करीब 1 करोड़ केस बढ़ रहे हैं। भारत में करीब 90 लाख बुजुर्ग इस बीमारी की चपेट में हैं। आने वाले सालों में यह आंकड़ा और भी ज्यादा डरावना हो जाएगा। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि डिमेंशिया के लक्षण और इससे बचने के उपाय क्‍या हैं?

डिमेंशिया के लक्षण (Symptoms of Dementia)

याददाश्त कमजोर होना

निर्णय लेने की क्षमता कम होना

व्यवहार बदलना

रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी

कुछ भी बोलने-समझने में दिक्कत होना

आसपास के लोगों, रास्तों को पहचानने में दिक्कत होना

इस चीज को न समझें डिमेंशिया

स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के मुताबिक, हम सभी अक्सर कई चीजें भूल जाते हैं। कई बार नाम और सामान तक के बारें में याद नहीं रहता है या कहीं भी कुछ रखकर भूल जाते हैं और थोड़ी देर में याद आ जाए तो इसे डिमेंशिया समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। ऐसा सिर्फ लैक-ऑफ अटेंशन (एकाग्रता) की कमी से होता है।

दिमागी तौर पर बीमार कर सकती है एक आदत

अधिक देर तक बैठे रहने से सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक बीमारियां (long sitting side effects) भी हो सकती हैं। शोधकर्ताओं का मानना है कि ऐसे लोगों का दिमाग कुछ समय बाद बिल्कुल डिमेंशिया मरीजों की तरह होने लगता है। एक स्‍टडी में बताया गया है कि ज्यादा देर तक बैठना दिमाग के लिए खतरनाक हो सकता है। UCLA के शोधकर्ताओं के अनुसार, यह आदत ब्रेन के उस हिस्से को प्रभावित करती है, जहां नई यादें रखी जाती हैं।

युवाओं में डिमेंशिया का कारण (Reason of Dementia)

स्ट्रोक

डायबिटीज

विटामिन डी की कमी

सामाजिक रुप से अलग रहना

शराब पीना

ऑर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन

दिल की बीमारियां

स्ट्रेस या तनाव

सुनने की क्षमता कम होना

सी-रिएक्टिव प्रोटीन का बढ़ना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button