ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Roasted Guava में छिपा है पोषक तत्वों का खज़ाना, शरीर हो जायेगा इसका दीवाना

Roasted Guava: कच्चा अमरूद, तो हम सभी खाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं भुना हुआ अमरूद भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। भुना हुआ अमरूद उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो ब्लोटिंग, सर्दी ज़ुकाम या फिर कफ की परेशानियों से जूझ रहे हैं। जब आप अमरूद को भून कर खाते हैं तो इसके कुछ गुण बढ़ जाते हैं। जैसे कि इसके कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स बढ़ जाते हैं जो कि शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और आपको कई समस्याओं से बचाव में मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं किन लोगों को भुना हुआ अमरुद ज़रूर खाना चाहिए….

अमरूद को भूनकर खाने के फायदे | Roasted Guava

एलर्जी से होगा बचाव: एलर्जी में अमरूद भून कर खाना कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है।एलर्जी की दिक्कत उन लोगों में ज्यादा होती है जिनमें हिस्टमाइन बढ़ जाते हैं। ऐसे में अमरूद को भून कर खाने से आप इस समस्या को कम कर सकते हैं। ये जहां शरीर में एलर्जेन के साथ रिएक्टिविटी को कम करता है, वहीं ये एलर्जी से लड़ने में भी मददगार है। साथ ही जिन लोगों को विटामिन सी से ही एवर्जी है उनके लिए भी इसका सेवन फायदेमंद है।

कफ में है मददगार (Roasted Guava): कफ और कंजेशन में अमरूद को भूनकर खाना, कुछ सबसे पुराने नुस्खों में से एक है। ये कफ को पिघलाने और कंजेशन को कम करने में मददगार है। इसके अलावा जिन लोगों एसनोफिल्स बढ़ जाते हैं उनके लिए भी अमरूद खाना फायदेमंद है। ये इस समस्या को तेजी से कम करने में मददगार है।

 

ब्लोटिंग में फायदेमंद (Roasted Guava): ब्लोटिंग की समस्या, महिलाओं और छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशान करती है। ऐसे में अमरूद को भूनकर खाना आपके पेट के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, इससे निकलने वाला अर्क पेट में एसिडिक पीएच को कम कर देता है जिससे ब्लोटिंग की समस्या कम हो जाती है। साथ ही इससे बच्चों में पेट फूलने के साथ होने वाला दर्द भी कम होने लगता है।

भुने हुए अमरूद के सेवन से मिलेंगे ये चमत्कारी फायदे, ट्राई करके देखें

सर्दी-जुकाम से होगा बचाव (Roasted Guava)- अमरूद को भूनकर खाने से सर्दी-जुकाम की समस्या नहीं होती है। दरअसल, पुराने समय में ये माना जाता था कि भूने हुए अमरूद को खाने से शरीर में संक्रामक बीमारी नहीं पनपती है।

Weight Loss and High Cholesterol Controlling Tips: सुबह खाली पेट पिएं इस मसाले का पानी, कई समस्याओं का रामबाण इलाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button