ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Screen Time: रात की ये 1 आदत आपको बना रही है बीमार,तुरंत हो जाइए सतर्क

Late Night Screen Time: क्या आप देर रात तक फोन पर स्क्रॉल करते रहते हैं या टीवी पर रात के 1-2 बजे तक कोई सीरीज और फिल्म देखते रहते हैं…बस एक और एपिसोड देखने की आपकी आदत शरीर में बीमारियों के लिए दरवाजा खोल सकती है। जी हां इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को चुपचाप नुकसान पहुंचा रहा होता है। नींद कम होने से आप थका हुआ महसूस करते हैं। जिससे तनाव बढ़ता है और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए नींद | Late Night Screen Time

इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए अच्छी नींद सबसे ज्यादा जरूरी है। कम नींद लेने से आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। जब रोजाना नींद में खलल पड़ने लगती है तो इससे शरीर ज्यादा थका हुआ महसूस करता है। नींद पूरी न होने से डायबिटीज, ऑटो इम्यून डिसऑर्डर और कई दूसरी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जबकि हमारे शरीर में बीमारियों से लड़ने की नेचुरल पावर होती है, लेकिन हम इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सोते समय हम अक्सर अपने फोन से चिपके रहते हैं। शरीर में सूजन कम करने के लिए हमें पूरी नींद की जरूरत होती है।

इम्यूनिटी कैसे मजबूत करें | Late Night Screen Time

जब हम जागते रहते हैं, तो मेलाटोनिन हार्मोन, जो नींद का हार्मोन है उसे काम करने का मौका नहीं मिल पाता। और यही वजह है कि हमारा इम्यून सिस्टम फिर से एक्टिव नहीं हो पाता है। जबकि अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए हमें अपने सिस्टम को दोबारा एक्टिव करने की जरूरत होती है और इसके लिए रोजाना भरपूर जरूरी है। शरीर को स्वस्थ करने, एनर्जी को बनाए रखने और बीमारियों के खिलाफ मजबूत प्रतिरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार अच्छी नींद और हेल्दी लाइफस्टाइल जरूरी है।

Shalgam: सर्दी में इस सब्जी को खाने से शरीर को मिलेंगे 3 चमत्कारी फायदे, जानकर हो जायेंगे हैरान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button