ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Self Medication: खुद से ही ले लेते हैं दवा? इस चेतावनी को ध्यान में रखिये, आंखें खुल जाएँगी

Self Medication Risk Factors: सर्दी-खांसी, बुखार या पेट दर्द होने पर क्या आप भी खुद से ही मेडिकल स्टोर से लाकर दवा खा लेते हैं? अगर हां तो सावधान हो जाइए आप एक बड़ी परेशानी को जन्म दे रहे हैं। इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करके छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए खुद ही दवाएं लेना शुरू करना आजकल काफी ज्यादा देखा जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो यह आदत कई बार गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है। कई स्थितियों में इसके कारण ऐसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है जो जानलेवा साबित हो सकती है।

ओवर द काउंटर यानी बिना प्रिस्क्रिप्शन के खुद से दवा लेने का यह तरीका आसान और सस्ता लग सकता है, लेकिन इसके दीर्घकालिक परिणाम काफी गंभीर और चिंताजनक होते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कई बार चेतावनी दी है कि बिना डॉक्टर की सलाह दवा खाने से एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस जैसी गंभीर समस्याएं बढ़ रही हैं। इससे साधारण संक्रमण भी भविष्य में जानलेवा बन सकता है क्योंकि जरूरत पड़ने पर दवाएं असर करना बंद कर देती हैं। इतना ही नहीं खुद से दवा लेकर खाना किडनी-लिवर की बीमारियों को भी बढ़ाने वाला हो सकता है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ? | Self Medication Risk Factors

बिना डॉक्टर की सलाह के लंबे समय तक स्टेरॉयड लेते रहे हैं। भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने सेहत का सही से ध्यान नहीं रख रहे हैं। नतीजा है कि कम आयु में उनके शरीर में कई बीमारियां जन्म ले रही हैं। दवाइयां आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिल जाती हैं या इंटरनेट पर तुरंत जानकारी मिल जाती है।  जब हम बिना डॉक्टरी सलाह के दवाएं लेते हैं, तो इससे रोग के लक्षण तो दब जाते हैं लेकिन असली बीमारी छिप जाती है। उदाहरण के लिए, अगर पेट दर्द हो और आपने कोई पेनकिलर खा ली, तो दर्द भले कुछ देर के लिए कम हो जाए लेकिन हो सकता है उसके पीछे अपेंडिक्स, गैस्ट्रिक अल्सर या लिवर की समस्या हो। ऐसे मामलों में मरीज को लगता है कि दवा से फायदा हुआ है, लेकिन असल में बीमारी अंदर ही अंदर गंभीर होती जाती है। कई बार लोग देर से डॉक्टर तक पहुंचते हैं और तब तक बीमारी बढ़ चुकी होती है।

एंटीबायोटिकरेजिस्टेंस को लेकर चिंता | Self Medication Risk Factors

इसके अलावा बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक दवाएं लेने से एंटीबायोटिक-रेजिस्टेंस का खतरा भी रहता है जिसको लेकर वैश्विक स्वास्थ्य संगठन लगातार चिंता जताते रहे हैं। बिना सही खुराक या कोर्स पूरा किए बिना एंटीबायोटिक दवा खुद से लेने से शरीर में मौजूद बैक्टीरिया पूरी तरह खत्म नहीं होते, बल्कि धीरे-धीरे मजबूत होकर एंटीबायोटिक-रेजिस्टेंट बैक्टीरिया बन जाते हैं। अगर बैक्टीरिया दवाओं के प्रति प्रतिरोधक हो जाएं तो भविष्य में वही साधारण संक्रमण भी जानलेवा बन सकता है क्योंकि तब कोई भी सामान्य दवा काम नहीं करेगी।

All You Need To Know About Self-Medication

फिर क्या करना चाहिए? | Self Medication Risk Factors

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, खुद से दवाएं लेना शुरुआत में आसान और सस्ता लग सकता है, लेकिन इसके नुकसान बहुत बड़े हो सकते हैं। इसलिए अगली बार जब आप मेडिकल स्टोर से खुद दवा लेने जाएं तो याद रखें कि डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेना खुद को और समाज को खतरे में डालना है। सुरक्षित और स्वस्थ रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी भी बीमारी के लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। कोई दवा जो आपके परिवार में किसी को फायदा की हो वह जरूरी नहीं है कि आप पर भी असर करे इसलिए शरीर की स्थिति के आधार पर और हमेशा विशेषज्ञ की सलाह से ही दवाएं लें।

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button