ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

दिमाग से जुड़ी इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं Shefali Jariwala, जानें लक्षण और कारण

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Actress Shefali Jariwala) दिमाग से जुड़ी एक गंभीर बीमाीर से पीड़ित हैं। उन्‍होंने बताया कि जब वह स्कूल में थीं और उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे तो उनका आत्म-सम्मान कम हो गया था। एक्‍ट्रेस ने कहा कि उस समय असहायता की भावना को व्यक्त करना असंभव था। इस बीमारी ने उनके सामाजिक जीवन और स्कूल के काम को भी प्रभावित किया।

क्यों आती है मिर्गी (Epilepsy), Lucknow के Dr. Abhinav Pandey से जानें इस बीमारी के बारे में सबकुछ

मिर्गी से जूझने के समय को याद करते हुए शेफाली जरीवाला ने ईटाइम्स को बताया जब मैं 15 साल की थी तो मुझे पहला दौरा पड़ा था और एक दशक तक मिर्गी के साथ रहना एक चुनौती थी। मनोदशा और चिंता विकारों ने स्कूली काम और सामाजिक कामकाज को प्रभावित किया। उस उम्र में निराशा और लाचारी की भावनाओं को व्यक्त करना असंभव था। मेरा आत्म-सम्मान इतना कम था, लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई। नई चुनौतियां सामने आईं। अनुचित समय और स्थान पर दौरा पड़ने का तनाव हमेशा मेरे सिर पर मंडराता रहता था। खासकर कांटा लगा के बाद जब मैं शूटिंग कर रही थी, उस दौरान मैं इस बीमारी से काफी परेशान थी।

क्या है मिर्गी की बीमारी? (What is Epilepsy?)

मिर्गी एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है। यह दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारी जिसमें सेल्स ठीक से काम नहीं करते हैं। इसमें दौरे पड़ते हैं। मिर्गी दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारी होती है, जो दिमाग को कमजोर कर देती है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार, पूरी दुनिया में करीब 50 मिलियन लोग मिर्गी की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसका खतरा सभी उम्र के लोगों में होता है। वैसे तो इसका इलाज संभव नहीं है, लेकिन कुछ लोगों पर इस बीमारी की दवाइयों को असर नहीं होता है। ऐसे में मैनेज करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

मिर्गी के कारण और लक्षण (Reason and Symptoms of Epilepsy)

मिर्गी आने पर शरीर में दर्द, अकड़न और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। शरीर में मरोड़ और शरीर हिलने लगता है। अचानक से डर या घबराहट होना मिर्गी के शुरुआती के लक्षण हो सकते हैं। मिर्गी के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- स्ट्रोक, ब्रेन स्ट्रोक, सिर पर चोट लगना, ड्रग्स या एल्कोहल, ब्रेन इंफेक्शन।

NHS के अनुसार, एंटी-एपिलेप्टिक ड्रग्स (AED) मिर्गी की बीमारी में इस दवा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। 10 में से लगभग 7 लोगों को मिर्गी की बीमारी को कंट्रोल करने के लिए इन दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button