Shefali Jariwala: इन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार रही थीं एक्ट्रेस, आप भी जानिए

Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। कथित तौर पर मौत के लिए कार्डियक अरेस्ट को कारण माना जा रहा है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। शेफाली पहले से कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का शिकार थीं, जिसके बारे में कई इंटरव्यू में वह खुलासा भी कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शेफाली ने बताया था कि 15 साल की उम्र से ही उन्हें मिर्गी की बीमारी थी। उन्हें स्कूल में, सड़क पर चलते समय या यहां तक कि कार्यक्रमों के दौरान भी दौरे पड़े थे। इसके अलावा वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का भी शिकार रह चुकी थीं, वह डिप्रेशन का भी शिकार रहीं।
किशोरावस्था से ही मिर्गी से पीड़ित थीं एक्ट्रेस | Shefali Jariwala Death
मीडिया से एक बातचीत में शेफाली ने बताया था कि वह किशोरावस्था से ही मिर्गी से पीड़ित थीं। इसकी शुरुआत कैसे हुई, इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था। इंडस्ट्री में काम करने और अपनी सेहत के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एक अन्य इंटरव्यू में शेफाली ने बताया कि वह डिप्रेशन का भी शिकार रह चुकी थीं। स्ट्रेस और भावनात्मक समस्याओं से मिर्गी का खतरा बढ़ जाता है। शेफाली ने कई बार जीवन में भावनात्मक चुनौतियों और अवसाद से निपटने के बारे में खुलकर बात की थी।
मिर्गी की बीमारी के बारे में जानिए | Shefali Jariwala Death
मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल विकार है, जिसमें बार-बार, बिना किसी कारण के दौरे पड़ने की दिक्कत होती है। मस्तिष्क में विद्युत गतिविधि के अचानक बढ़ने के कारण ये समस्या होती है, जिसके कई तरह के लक्षण हो सकते हैं। इसमें बेहोशी से लेकर ऐंठन जैसी दिक्कतें देखी जाती हैं। मिर्गी संक्रामक नहीं है और यह कोई मानसिक बीमारी भी नहीं है। मिर्गी के दौरे पड़ने के कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर इसके लिए मस्तिष्क की चोट, स्ट्रोक, किसी प्रकार के गंभीर संक्रमण या मस्तिष्क में ट्यूमर होने को कारण माना जाता है।

डिप्रेशन (अवसाद) की समस्या | Shefali Jariwala Death
डिप्रेशन मानसिक स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है, इसमें लगातार उदासी, पसंदीदा गतिविधियों में रुचि की कमी और कई अन्य गंभीर लक्षण होते हैं जो किसी व्यक्ति के विचारों, भावनाओं और व्यवहार को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं। यह सिर्फ उदास महसूस करने से कहीं ज्यादा है, जो दैनिक जीवन में हस्तक्षेप कर सकती है। अगर आपको भी डिप्रेशन जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो समय रहते इसका निदान और इलाज कराएं। बेहतर उपचार की मदद से अवसाद की समस्यासे निजात पाया जा सकता है। फिलहाल, शेफाली की मौत के लिए कार्डियक अरेस्ट का संभावित कारण माना जा रहा है। कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब व्यक्ति का हृदय रक्त को पंप करना ही बंद कर देता है। इस स्थिति में रोगी सामान्य रूप से सांस नहीं ले पाता है। यह दोनों ही स्थितियां जानलेवा मानी जाती हैं।
