ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

धूम्रपान करने वाले जान लें- धुआं बच्चों-महिलाओं को अंदर से कर रहा खोखला?

Side Effects Of Passive Smoking: जब घर में कोई सदस्य सिगरेट या बीड़ी पीता है, तो उसका धुआं सिर्फ उसी तक सीमित नहीं रहता, बल्कि घर के बाकी लोगों की सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है. यही पैसिव स्मोकिंग कहलाता है यानी वो धुआं जो कोई दूसरा व्यक्ति सांस के जरिए अपने शरीर में ले रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह बच्चों और महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक साबित होता है.

स्वस्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पैसिव स्मोकिंग बच्चों के फेफड़ों के विकास को प्रभावित करता है. यह बार-बार खांसी, सर्दी, अस्थमा और निमोनिया जैसी बीमारियों को जन्म दे सकता है. छोटे बच्चों में ब्रेन डेवेलपमेंट भी धीमा हो सकता है और उनकी इम्यूनिटी कमजोर पड़ जाती है.

Environmental Changes and Pregnant Ladies | Healthy Pregnancy Tips Used in Summer

महिलाओं की सेहत पर खतरा | Side Effects Of Passive Smoking

डॉ कहते हैं कि गर्भवती महिलाओं के लिए पैसिव स्मोकिंग किसी जहर से कम नहीं है. इससे गर्भपात, समय से पहले डिलीवरी और नवजात शिशु का वजन कम होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. धुएं में मौजूद हानिकारक केमिकल्स महिला हार्मोनल सिस्टम को भी प्रभावित कर सकते हैं, जिससे पीरियड्स अनियमित होना, फर्टिलिटी पर असर और थाइरॉइड असंतुलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

घर के भीतर धूम्रपान क्यों है खतरनाक? | Side Effects Of Passive Smoking

इनडोर स्मोकिंग से निकोटीन और टॉक्सिन्स न केवल सांस से शरीर में जाते हैं, बल्कि दीवारों, परदों, कपड़ों और फर्नीचर में भी बस जाते हैं. इसे थर्ड हैंड स्मोक कहा जाता है, जो लंबे समय तक घर के वातावरण को जहरीला बनाए रखता है.

रोकथाम ही समाधान | Side Effects Of Passive Smoking

डॉक्टर की सलाह है कि घर के किसी हिस्से में धूम्रपान बिल्कुल नहीं होना चाहिए. अगर परिवार का कोई सदस्य धूम्रपान करता है, तो उसे यह समझाना जरूरी है कि उसके एक आदत की वजह से पूरे घर की सेहत खतरे में है. खासकर बच्चों और महिलाओं को इससे दूर रखना बेहद जरूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button