आईवीएफ स्पेशलगर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

इस लाइलाज बीमारी से जूझ रहीं Sonam Kapoor, आप भी हो जाएं सावधान!

Actress Sonam Kapoor suffering from PCOS: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। उन्हें पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) की दिक्कत है। उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में इस बात का जिक्र किया है कि किशोरावस्था से ही इस बीमारी के कारण उनके चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल हो गए थे, जिस वजह से उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ा। इन घटनाओं ने उन्हें मानसिक तौर पर काफी आघात पहुंचाया। सोनम कहती हैं, लोग मेरे चेहरे पर बाल होने का मजाक उड़ाते थे और कहते ये “अनिल कपूर की बेटी” है इसलिए इसके भी ज्यादा बाल हैं। इसके अलावा 16 साल की उम्र में वजन बढ़ने और इसके कारण होने वाली जटिलताओं ने भी मुझे बहुत परेशान किया।

महिलाएं और माइग्रेन: गर्मियों में बढ़ती समस्याएं और उपाय “Women, Migraine Rising and Summer”

सोनम कहती हैं, पीसीओएस के कारण मुझे कई हार्मोनल समस्याएं भी हुईं। जब मैं 16 साल की हुई तो मोटापे का शिकार हो गई, यह वह समय होता है जब आपको सबसे सुंदर होना चाहिए। मेरे चेहरे पर बाल थे और मुंहासे निकलने लगे। समय के साथ ये लक्षण तो ठीक हो जाते हैं पर इसका मानसिक असर बहुत परेशान करने वाला होता है। पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) महिलाओं में होने वाली बहुत कॉमन समस्या है। भारत में हर पांच में से एक महिला में ये दिक्कत देखी जाती है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। आइए पीसीओएस के बारे में जानते हैं।

महिलाओं में होने वाली बीमारी है पीसीओएस | Actress Sonam Kapoor suffering from PCOS

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) प्रजनन आयु की महिलाओं में होने वाली बीमारी है। हार्मोनल परिवर्तन से जुड़ी इस समस्या में आपका मासिक धर्म चक्र प्रभावित हो जाता है। इसमें या तो कई बार पीरियड्स होता ही नहीं या फिर कई दिनों तक होता रह सकता है। पीसीओएस की समस्या के कारण आपकी ओवरी (अंडाशय) के बाहरी किनारे पर तरल पदार्थों से भरे छोटे-छोटे सिस्ट हो सकते हैं। पीसीओएस का समय पर निदान और लक्षणों को नियंत्रित करने के लिए उपचार आवश्यक हो जाता है।

शरीर को प्रभावित करती है पीसीओएस की समस्या |Actress Sonam Kapoor suffering from PCOS

पीसीओएस की समस्या आपके शरीर को कई प्रकार से प्रभावित करने वाली हो सकती है। मासिक धर्म का अनियमित होना इसका सबसे आम लक्षण है। शरीर में एंड्रोजन हार्मोन का स्तर काफी बढ़ जाने के कारण चेहरे और शरीर पर बहुत ज्यादा बाल हो सकते हैं। चेहरे पर मुंहासे और कुछ महिलाओं में गंजापन का भी खतरा बढ़ जाता है। पीसीओएस के लक्षण आमतौर पर मोटापा से ग्रस्त लोगों में अधिक गंभीर होते हैं। पीसीओएस की जटिलताओं का अगर उपचार न किया जाए तो इससे गर्भावस्था में भी दिक्कतें हो सकती हैं।

क्यों होती है ये दिक्कत? |Actress Sonam Kapoor suffering from PCOS

पीसीओएस की समस्या क्यों होती है इस बारे में विशेषज्ञों को सटीक जानकारी नहीं है। शोध से पता चलता है कि कुछ जीन पीसीओएस से जुड़े हो सकते हैं। जिन लोगों के परिवार में पहले से किसी को ये दिक्कत रही है उनमें पीसीओएस होने का जोखिम और बढ़ जाता है। जिन लोगों में इंसुलिन रेजिस्टेंस या फिर मोटापा की दिक्कत रही है उनमें भी पीसीओएस का जोखिम हो सकता है। पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं में टाइप-2 डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, हृदय और रक्त वाहिकाओं की बीमारी होने का खतरा भी देखा जाता रहा है।

पीसीओएस हो जाए तो क्या करें? | Actress Sonam Kapoor suffering from PCOS

अध्ययनों से पता चलता है कि पीसीओएस को ठीक नहीं किया जा सकता है। उपचार के माध्यम से इसके लक्षणों को नियंत्रित करने और जटिलताओं को रोकने का प्रयास किया जाता है। लक्षणों को ठीक करने के लिए दवाओं के साथ रोगी को लाइफस्टाइल में सुधार करने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर आपको लो-कैलोरी वाले आहार के सेवन के साथ शारीरिक गतिविधियों की सलाह देते हैं जिससे वजन घटाने में मदद मिल सके। वजन को कंट्रोल में रखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं में हार्मोनल परिवर्तनों और अधिक वजन के कारण डायबिटीज और हृदय रोग विकसित होने का खतरा भी अधिक होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button