स्किन ब्लीचिंग का इस्तेमाल तब किया जाता है जब लोगों को अपने चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो की जरूरत होती है। बुझी-बुझी और डल दिखने वाली स्किन को सुंदर और ग्लोइंग दिखाने के लिए फेस ब्लीच की मदद ली जा सकती है। ब्लीच एक ऐसा ब्यूटी प्रॉडक्ट है जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक और हर मौसम में किया जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ब्लीच का इस्तेमाल आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
स्किन ब्लीच कैसे करती है काम
त्वचा पर ग्लो लाने के लिए जब ब्लीच लगाया जाता है तो इससे स्किन में मेलेनिन का उत्पादन कम हो जाता है। मेलेनिन एक तरह का स्किन पिगमेंट है, जिसका नामक मेलानोसाइट्स नामक सेल्स में होता है। हमारे जेनेटिक्स हमारी त्वचा में मेलेनिन की संख्या तय करते हैं। डार्क स्किन वाले लोगों में मेलेनिन की संख्या अधिक होती है, वहीं जो लोग धूप के सम्पर्क में आते हैं उनकी स्किन में मेलेनिन के उत्पादन पर भी पड़ता है।
Also Read – आपको कभी नहीं होगा Kidney Stone, अगर Diet में शामिल करेंगे ये Foods
वहीं, जब आप स्किन पर ब्लीच लगाते हैं तो आपकी स्किन में मेलेनिन का स्तर कम हो जाता है जिससे स्किन साफ और ब्राइट दिखायी देने लगती है। लेकिन गर्मियों में आप जब स्किन पर ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन को कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।
ब्लीच के साइड-इफेक्ट्स
- स्किन पर ब्लीच पाउडर लगाने से कुछ दाग-धब्बे उभर सकते हैं जो लम्बे समय तक ठीक नहीं होते।
- ब्लीच करने से त्वचा पर इरिटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं जो आपको परेशानी में डाल सकता है।
- ब्लीच लगाने से त्वचा के नेचुरल ऑयल लेवल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे स्किन की ड्राइनेस बढ़ सकती है।
- बार-बार स्किन पर ब्लीच लगाने से स्किन पतली हो जाती है। इससे स्किन की समस्याएं बढ़ सकती हैं।
- ब्लीच लगाने के बाद अगर कोई व्यक्ति धूप में जाता है तो इससे स्किन डार्क होने लगती है।