ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Sweet Potato: शकरकंद खाने का सही तरीका क्या है? सर्दियों में रोज इसे खाने से क्या होगा? जानिए सबकुछ

Sweet Potato Benefits: सर्दियों का मौसम आते ही बाजारों में शकरकंद खूब दिखाई देने लगती है. लोग भी इसके मीठे स्वाद और गर्माहट को खूब पसंद करते हैं, साथ ही शकरकंद को सेहत के लिए भी बेहद अच्छा माना जाता है. रोज शकरकंद खाने से आपको एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं. हालांकि, इन तमाम फायदों को पाने के लिए इसे सही तरीके से खाना जरूरी है. बता दें कि शकरकंद को सही तरीके से खाने से यह हमारे शरीर के लिए सुपरफूड की तरह काम कर सकती है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कैसे खानी चाहिए शकरकंद-

उबालकर खाएं, भूनकर नहीं | Sweet Potato Benefits

शकरकंद को भूनने की बजाय उबालकर खाना सबसे अच्छा तरीका है. जब हम इसे उबालते हैं, तो ये अपना शुगर पानी में रिलीज कर देती है. साथ ही इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) भी काफी कम (लगभग 45) हो जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करता है और हार्ट हेल्थ के लिए भी अच्छा रहता है.

ठंडी होने के बाद खाएं | Sweet Potato Benefits

उबली हुई शकरकंद को थोड़ा ठंडा होने दें, फिर खाएं. ठंडी होने पर इसमें रेजिस्टेंट स्टार्च बनता है, जो एक तरह का फाइबर जैसा तत्व है. यह पाचन में मदद करता है, कब्ज से राहत देता है और गट हेल्थ यानी पेट की सेहत को बेहतर बनाता है. इसके साथ ही यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने में भी सहायक है.

छिलके के साथ खाएं | Sweet Potato Benefits

अक्सर लोग शकरकंद का छिलका निकाल देते हैं, जबकि लीमा महाजन कहती हैं कि इसका छिलका भी बहुत पौष्टिक होता है. इसमें लगभग 30% ज्यादा फाइबर और दोगुने ऐंटिऑक्सिडेंट्स होते हैं. यह पाचन को मजबूत करता है और शरीर की सफाई में मदद करता है. बस ध्यान रखें कि शकरकंद को अच्छी तरह धोकर ही पकाएं.

इन समस्याओं से पाना चाहते हैं छुटकारा? तो रोज करें शकरकंद का सेवन - health  benefits of consuming sweet potatoes tlifn - AajTak

थोड़ी हेल्दी फैट मिलाएं | Sweet Potato Benefits

शकरकंद में बीटा-कैरोटीन नामक पोषक तत्व होता है, जो शरीर में विटामिन A में बदलता है. यह स्किन, आंखों और इम्यून सिस्टम के लिए बहुत फायदेमंद है. लेकिन यह फैट-सॉल्यूबल होता है, यानी इसके अवशोषण के लिए थोड़ा हेल्दी फैट जरूरी है. ऐसे में आप उबली शकरकंद में थोड़ा घी, मूंगफली या ऑलिव ऑयल मिलाकर खाए. न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, इससे पोषक तत्वों का अवशोषण 6 गुना तक बढ़ जाता है.

इन बातों का रखें ध्यान | Sweet Potato Benefits

तमाम फायदे होने के बावजूद न्यूट्रिशनिस्ट शकरकंद खाने से पहले कुछ सावधानी बरतने की भी सलाह देती हैं. जैसे-

  • -IBS या कमजोर पाचन वाले लोगों को इसका छिलका भारी लग सकता है, ऐसे में आधा छिलका निकाल सकते हैं.

  • -फ्राई या रोस्ट करने से बचें, इससे पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं.

  • -किडनी की समस्या वाले लोगों को इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए, क्योंकि इसमें पोटैशियम ज्यादा होता है.

  • -इन सब से अलग डायबिटीज वाले लोग एक बार में लगभग 100–120 ग्राम उबली शकरकंद ही खाएं. इससे ज्यादा खाने पर ये ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button