ग्रूमिंग टिप्सस्वास्थ्य और बीमारियां

ताहिरा कश्‍यप को फिर हुआ Breast Cancer, क्या ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है कैंसर?

Tahira Kashyap News: पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में कैंसर (Cancer) का खतरा काफी तेजी से बढ़ गया है। कई बॉलीवुड सेलेब्‍स भी कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं। एक्ट्रेस हिना खान का कैंसर का इलाज जारी है और अब एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप फिर से कैंसर की चपेट में आ गई हैं। ताहिरा कश्यप को साल 2018 में कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने मास्टेक्टॉमी कराई और ठीक हो गई थीं। मगर, ताहिरा को दोबारा कैंसर ने चपेट में ले लिया है। सात साल में दूसरी बार ताहिरा कश्यप उसी दर्द से गुजर रही हैं, जो उन्होंने पहले झेला है।

अब ऐसे में ये सवाल लोगों के मन में उठने लगा है कि क्या कैंसर ठीक होने के बाद फिर से हो सकता है? क्या एक बार कैंसर हो जाए तो ये पूरी तरह से ठीक नहीं होता है? क्या ब्रेस्ट कैंसर रिपीट हो सकता है और अगर हां तो इससे कैसे बच सकते हैं? आज के इस लेख में हेल्‍थ एक्‍सपर्ट का क्‍या कहना इस बारे में हम जानेंगे।

क्‍या है कैंसर? (What is Cancer?)

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट के अनुसार, इंसान का शरीर कई छोटी-छोटी कोशिकाओं से मिलकर बना होता है। ये सेल्स लगातार डिवाइड होते रहते हैं, जिसे सेल्स डिविजन कहते हैं। जब इन सेल्स का डिविजन अनकंट्रोल्ड हो जाता है यानी कोशिकाएं असमान्य रूप से बढ़ने लगती हैं तो ये कैंसर का रूप ले लेती हैं। महिलाओं में सबसे सामान्य कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर है, जिसकी 4 स्टेज होती हैं।

आपके कैंसर की कौन सी स्टेज है, ये ट्यूमर के साइज और सेल्स से फैलने पर निर्भर करता है। कैंसर सेल्स सिर्फ उस जगह पर ही हैं या शरीर के दूसरे हिस्से में फैल चुकी हैं। इसके हिसाब से ही मरीज का इलाज किया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में सर्जरी, रेडिएशन थैरेपी और कीमोथैरिपी का उपयोग किया जाता है।

क्या दोबारा हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर? (Can Breast Cancer Recur?)

विशेषज्ञों की मानें तो कैंसर दोबारा होने का खतरा लोकली एडवांस ब्रेस्ट कैंसर में ज्यादा होता है। TNBC और इंफ्लामेटरी ब्रेस्ट कैंसर में होता है। इसके अलावा ऐसे मरीज, जिनमें बहुत कम उम्र में कैंसर डिटेक्ट होता है और जिनकी फैमिली हिस्टी रही होती है, उनमें भी दोबारा कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है। जितना जल्दी इसका पता चल जाए और ये लोकल एरिया यानि ब्रेस्ट एरिया और चेस्ट वॉल एरिया में ही हो तो इसका कंट्रोल रेट अच्छा होता है। इसमें 5 ईयर सर्वाइवल रेट 50-60 पर्सेट होता है। अगर यही कैंसर किसी दूसरे बॉडी पार्ट जैसे ब्रेन, लिवर या लंग्स में होता है तो इसमें 5 ईयर सर्वाइवल रेट 25-30 प्रतिशत ही रहता है।

शुरुआत के पांच साल हाई रिकरन्स का खतरा रहता है। 20 से 30 प्रतिशत केसेज में कैंसर फिर से पनप सकता है। कैंसर का दोबारा होना कई फैक्टर्स पर निर्भर रहता है। जैसे आपका कितनी कम उम्र में कैंसर हुआ है, कैंसर की स्टेज क्या थी, फैमिली में कैंसर हिस्ट्री तो नहीं रही है, शरीर में होने वाले हार्मोन बदलाव भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

कैंसर दोबारा न हो, इसके लिए क्या करें?

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद मरीज को फॉलोअप पर रखा जाता है, जिसमें शुरुआत के 5 साल आपको ब्लड टेस्ट, साल में एक बार मेमोग्राफी और चेस्ट एक्सरे और होल एब्डोमेन अल्ट्रासाउंड करवाना चाहिए। हाई रिस्क पेशेंट्स में क्लीनिकली दोबारा होने का खतरा हो तो इसके लिए Pet Ct भी कराया जाता है। इससे कैंसर के दोबारा होने के खतरे को कम किया जा सकता है। दोबारा कैंसर लोकल, रीजनल या डिस्टेंट एरिया में हो सकता है। कई बार एक ब्रेस्ट में कैंसर ठीक होने के बाद दूसरे ब्रेस्ट में भी हो सकता है, ऐसी स्थिति में इसे नया कैंसर मानकर ट्रीट किया जाता है न कि पुराना कैंसर दोबारा हुआ है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button