स्वास्थ्य और बीमारियां

दुनिया के लिए खतरा बन सकती है अफ्रीका में फैल रही ‘रहस्यमय’ बीमारी Disease X, आप भी रहें सावधान!

सेंट्रल अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में एक रहस्यमयी बीमारी फैल रही है। कई विशेषज्ञ इसे ‘डिजीज एक्‍स’ (Disease X) कह रहे हैं। यह, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा दिया गया एक टर्म है। ये किसी ऐसी बीमारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो इंफेक्शन से पैदा होती है और दुनियाभर में महामारी का कारण बन सकती है।

फिलहाल, अफ्रीकी देश कॉन्गो में जो बीमारी फैल रही है, उसे लेकर हेल्‍थ ऑर्गेनाइजेशन ने कुछ जानकारियां दी हैं। इसके अनुसार, 24 अक्टूबर से 5 दिसंबर के बीच कॉन्गो में इस बीमारी के 406 मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 31 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस बीमारी से अब तक 143 लोगों की जान जा चुकी है। ये WHO के आंकड़े से बहुत अधिक है। मृतकों में सबसे अधिक संख्या बच्चों और कुपोषित लोगों की है।

बीमारी के फैलने की वजह का पता नहीं

जिन लोगों को ये बीमारी हो रही है, उनमें भी ज्‍यादातर बच्चे ही हैं। डिजीज एक्‍स के 64% मरीज 14 साल से कम उम्र के हैं। ये बीमारी क्यों फैल रही है, अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि, WHO ने अपनी टीम कॉन्गो भेजी है। ये टीम बीमारी के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि कहीं डिजीज एक्‍स इंफ्लूएंजा वायरस, कोविड-19, मलेरिया, खसरा या किसी दूसरे इंफेक्शन की वजह से तो नहीं फैल रही।

डिजीज एक्‍स के लक्षण (Symptoms of Disease X)

इस रहस्यमयी बीमारी के लक्षणों की बात करें तो मरीजों को बुखार आ रहा है, सिरदर्द हो रहा है, उन्हें खांसी है, नाक बह रही है, बदन दर्द हो रहा है, सांस लेने में परेशानी आ रही है। जिन लोगों में बीमारी ने गंभीर रूप लिया, उन सभी में खून की कमी थी यानी उन्हें एनीमिया था।

कितनी फैली है ये बीमारी?

हालांकि, एक राहत की बात भी है कि डिजीज एक्‍स अभी पूरे कॉन्गो (Kwango) में नहीं फैला है। इसके मामले सिर्फ एक राज्य तक ही सीमित हैं। जिस इलाके में ये मामले देखे जा रहे हैं, उसका नाम पैंजी (Panzi) है। पैंजी (Panzi Health Zone) एक ग्रामीण इलाका है, जो कॉन्गो की राजधानी किंशासा (Kinshasa) से 700 किलोमीटर दूर है। किशांसा से पैंज़ी पहुंचने के रास्ते बहुत खराब हैं। नेटवर्क भी कुछ ही जगहों पर आता है। इसी कारण इस बीमारी की वजह समझने और उसका इलाज करने में बड़ी दिक्कतें आ रही हैं।

दुनिया के लिए कितना खतरा Disease X?

कोरोना वायरस के बाद एक बात तो हमें समझ में आ गई है कि कोई भी बीमारी दुनिया के किसी भी कोने में हो, अगर वो फैल रही है तो पूरी दुनिया को सतर्क होना जरूरी है। डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन जानकारी और सावधानी दोनों जरूरी हैं।

गुरुग्राम स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के संक्रामक रोग विभाग में सीनियर कंसल्‍टेंट डॉक्‍टर नेहा रस्तोगी पांडा बताती हैं कि ये रहस्यमयी बीमारी कॉन्गो के एक हिस्से में फैल रही है। फिलहाल, भारतीयों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। बस कुछ चीज़ों का ध्यान रखें। घूमने के लिए कॉन्गो न जाएं। विदेश से घूमकर आए हैं तो स्क्रीनिंग जरूरी है। अगर बीमारी के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो सामाजिक दूरी बना लें और तुरंत चिकित्‍सीय सहायता लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button