Polycystic Ovary Syndrome: AIIMS और ICMR के ताजा अलर्ट के मुताबिक, देश की महिलाओं में ‘पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम’ यानि PCOS की परेशानी डायबिटीज की तरह हर घर में तेजी से फैल रही है। इसके लिए बकायदा 18 से 40 साल की नॉर्मल महिलाओं में, PCOS होने की वजह जानने के लिए, ICMR के 10 सेंटर्स पर ट्रायल हुआ जिसमें 30% से ज्यादा में PCOS पाया गया। PCOS की वजह से ओवरी का आकार बढ़ जाता है छोटे-छोटे सिस्ट यानि गांठें हो जाती हैं। तभी तो ये कहने की जरूरत पड़ रही है कि अपना देश डायबिटीज की तरह जल्दी ही PCOS कैपिटल भी बन जाएगा। इससे प्रेगनेंसी की राह भी मुश्किल हो जाती है। इतना ही नहीं मोटापा, शुगर, स्ट्रेस, बीपी, थायरइड की परेशानी भी शुरु हो जाती है। इनफर्टिलिटी रेट तेजी से बढ़ रहा है जरा सोचिए, देश में हर 7 में से 1 महिला इस परेशानी से जूझ रही है। अब ऐसे में बेहद जरूरी है कि देश के भविष्य को सुरक्षित किया जाए।
जानिए महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े आंकड़ों के बारे में | Polycystic Ovary Syndrome
- 52% सेहत पर ध्यान नहीं देती
- 67% हेल्थ प्रॉब्लमपर बात नहीं करती
- 59% सेहत की वजह से छोड़ती हैं नौकरी
- डाइट सही नहींवर्कआउट का वक्त नहीं
- 56% महिलाएं हैं एनिमिक
- 4 करोड़ महिलाओंको थायराइड
PCOS के लक्षण | Polycystic Ovary Syndrome
- थकान
- इर्रेगुलर पीरियड्स
- वजन बढ़ना
- पिंपल्स
- बाल झड़ना
- सिरदर्द
- स्किन काली पड़ना
21 की उम्र के बाद- चेकअप कराएं | Polycystic Ovary Syndrome
- पैप स्मीयर टेस्ट
- सर्वाइकल कैंसर की जांच
- हार्मोनल टेस्ट
- थायराइड टेस्ट
- शुगर टेस्ट
40 की उम्र के बाद-चेकअप कराएं | Polycystic Ovary Syndrome
- साल में 1 बार मेमोग्राफी
- ब्रेस्ट कैंसर की जांच
- पैप स्मीयर टेस्ट
45 की उम्र के बाद-चेकअप कराएं | Polycystic Ovary Syndrome
- बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट
- हड्डी की जांच
क्या है PCOD | Polycystic Ovary Syndrome
- एस्ट्रोजन-प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का असंतुलन
- यूट्रेस में मेल हार्मोन androgen बढ़ता है
- ओवरी में सिस्ट बनने लगते हैं
PCOD के लिए क्या करें | Polycystic Ovary Syndrome
- जंक फ़ूड बंद करें
- कपालभाति करें
- एलोवेरा लें
- वजन कंट्रोल करें
- चाय-कॉफी कम पीएं
- दालचीनी लें
थायराइड के लिए क्या करें | Polycystic Ovary Syndrome
- कपालभाति करें
- सिंहासन फ़ायदेमंद
- खट्टी चीजें ना खाएं
- तला-भुना ना खाएं
- कुछ देर धूप में बैठें
बदले कुछ आदतें| Polycystic Ovary Syndrome
- बासी खाना ना खाएं
- ब्रेकफास्ट जरूर करें
- स्ट्रेस ना लें
- दोपहर में आराम करें
- बीमारी को इग्नोर ना करें
- अपना भी ख्याल रखें
कैल्शियम के लिए क्या खाएं? | Polycystic Ovary Syndrome
- दूध
- बादाम
- ओट्स
- बीन्स
- तिल
- सोया मिल्क