स्वास्थ्य और बीमारियां

दुनियाभर में बढ़ा Bleeding Eyes Virus का खतरा, जानिए लक्षण और बचाव का तरीका

ब्लीडिंग आई वायरस (Bleeding Eyes Virus) यानी आंखों (Eyes) में खून आना या खून के थक्के जमना एक गंभीर बीमारी है। हाल ही में 17 देशों में मारबर्ग, एमपॉक्स और ओरोपॉचे वायरस (Virus) के प्रसार की वजह से इसकी समस्या तेजी से बढ़ी है। रवांडा में इस गंभीर वायरस से 15 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग संक्रमित हैं। यह ब्लीडिंग आई वायरस क्या है, कैसे आपकी आंखों को यह नुकसान पहुंचा सकता है और आप इससे कैसे बचाव कर सकते हैं, इस बारे में हम आज के इस लेख में जानेंगे…

क्या है ब्लडिंग आई वायरस (What is Bleeding Eyes Virus?)

ब्लीडिंग आई वायरस को साइंटिफिक लैंग्वेज में ‘हेमोरेजिक कंजक्टिवाइटिस’ भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का वायरल संक्रमण है, जो आंखों में खून के बहने जैसे लक्षण पैदा कर सकता है। इसमें आंखों के सफेद भाग में खून के थक्के जम जाते हैं और यह वायरस तेजी से फैलता है।

ब्लीडिंग आई वायरस के लक्षण (Symptoms of Bleeding Eyes Virus)

मारबर्ग वायरस या ब्लीडिंग आई वायरस में 2 से 20 दिन तक लक्षण नजर आ सकते हैं, जिसमें आंखों में तेज जलन और खुजली का महसूस होना, आंखों के सफेद भाग में लालिमा या खून का थक्का जमना, धुंधला दिखाई देना, सिर में दर्द, चक्कर आना, मितली या उल्टी आना और हल्का बुखार आना भी शामिल होता है।

ब्लीडिंग आई वायरस से बचने के तरीके (Ways to Avoid Bleeding Eye Virus)

ब्लीडिंग आई वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथों की साबुन और पानी से सफाई करना जरूरी होता है। गंदे हाथों से आंखों को छूने से बचना चाहिए, आंखों को और चेहरे को पोंछने के लिए साफ तौलिए और रुमाल का इस्तेमाल करना चाहिए। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, डॉक्टर की सुझाई गई आई ड्रॉप्स या एंटीबायोटिक का इस्तेमाल ही आंखों में करना चाहिए। अगर आप कांटेक्ट लेंस या स्पेस लगाते हैं तो उसकी साफ सफाई करना भी जरूरी होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button