तेजी से बढ़ रहा Colorectal Cancer का खतरा, शरीर में दिखने वाले इन 5 लक्षणों को न करें इग्नोर

Colorectal Cancer Symptoms: कोलोरेक्टल कैंसर कोलन यानी बड़ी आंत या मलाशय में होने वाला कैंसर होता है। यह दुनिया भर में होने वाले कैंसर में सबसे कॉमन कैंसर में से एक है। कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा उम्र के साथ बढ़ता है। अधिकतर मामले 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में सामने आते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो कोलन कैंसर दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है। 2040 तक कोलोरेक्टल कैंसर का बोझ बढ़कर 3.2 मिलियन नए मामले हर साल (63% की वृद्धि) और 1.6 मिलियन मौतें हर साल (73% की वृद्धि) हो सकती है। कोलोरेक्टल कैंसर की जितनी जल्दी पहचान हो जाए मौत का खतरा उतना ही कम होता है।

कोलोरेक्टल कैंसर के 5 लक्षण (Five Symptoms of Colorectal Cancer)
मल त्याग में बदलाव
मल त्याग की आदतों में बदलाव आना कोलोरेक्टल कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसमें दस्त या कब्ज बने रहना या मल में किसी तरह का परिवर्तन जो आपको पिछले कुछ समय से महसूस हो रहा हो, खतरनाक हो सकता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि पेट ठीक से साफ नहीं हुआ और पॉटी नॉर्मल से पतली हो रही है तो डॉक्टर से सलाह लें।
मल में खून आना
मल में खून आना कोलोरेक्टल कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसमें मल के दौरान खून आना या क्लॉट जैसे निकलना शुरू हो जाता है। कई बार पॉटी का रंग गहरा या हल्का काला दिखने लगता है। अगर ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो फॉरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
पेट में दर्द या असहज महसूस करना
कोलोरेक्टल कैंसर में पेट की तकलीफ आमतौर सामने आती हैं, जिसमें पेट में लगातार ऐंठन या दर्द महसूस हो सकता है। पेट फूलने या गैस बढ़ने की समस्या हो सकती है, जिसकी वजह से डिसकंफर्ट आता है।
बिना कारण के अचानक वजन घटना
कोलोरेक्टल कैंसर में अचानक से वजन कम होने लगता है। जबकि आपने डाइट या व्यायाम के पैटर्न में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया होता है। बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी आना कोलोरेक्टल कार्सिनोमा के सामान्य लक्षण हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
यह भी पढ़ें: खाली पेट इस फल को खाने से कम हो जाएंगी सेहत से जुड़ी कई समस्याएं, ऐसे करें प्रयोग
सांस लेने में परेशानी
कोलोरेक्टल कैंसर में कई बार क्रोनिक रक्तस्राव एनीमिया का कारण बन सकता है, जिसकी वजह से थकान और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अगर ऐसा महसूस हो रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।