स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, जितनी जल्दी लिवर (Liver) से जुड़ी समस्या को डिटेक्ट कर लिया जाए, सेहत को उतना ही कम नुकसान पहुंचता है। मगर, जागरुकता की कमी की वजह से लोग अक्सर लिवर से जुड़ी बीमारियों के दौरान दिखाई देने वाले लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती कर बैठते हैं।
लिवर की खराबी के कुछ कॉमन लक्षण
पेट में भारीपन
पेट के ऊपरी हिस्से में भारीपन महसूस होना, गैस या फिर सूजन की समस्या पैदा होना, फैटी लिवर का संकेत साबित हो सकता है। लिवर से जुड़ी बीमारियों की वजह से आपकी गट हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।

त्वचा का पीला पड़ना
क्या आपकी आंखों में या फिर त्वचा में पीलापन नजर आने लगा है? अगर हां, तो आपको तुरंत किसी अच्छे से डॉक्टर से अपना चेकअप करवा लेना चाहिए। त्वचा पर खुजली होना या फिर त्वचा पर दाने निकलना, इस तरह के लक्षण भी लिवर की खराब सेहत की तरफ इशारा कर सकते हैं।
उल्टी या फिर घबराहट
अगर आपके लिवर की सेहत में कुछ गड़बड़ है तो हो सकता है कि आपको बार-बार उल्टी जैसा महसूस हो या फिर आपको घबराहट महसूस होने लगे। इस तरह के लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज करने की गलती आपकी सेहत पर काफी ज्यादा भारी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: हर बच्चा सीख सकता है… जब एक स्पेशल एजुकेटर उसकी दुनिया समझे – जानिए कैसे!
थकान और कमजोरी
अगर आपको दिन भर थकान और कमजोरी महसूस होती रहती है तो हो सकता है कि आपका लिवर ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहा हो। लिवर की खराब सेहत की वजह से आपके एनर्जी लेवल्स बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं।