गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

पेशाब में नजर आते हैं गंभीर बीमारियों के ये लक्षण, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Urine Warning Signs: क्या आपको पेशाब में झाग दिखता है, बदबू आती है या उसका रंग बदल गया है. अगर हां तो जरा सावधान हो जाइए. झाग, बदबू, रंग बदलना पेशाब के वो लक्षण हैं जो इशारा करते हैं कि सेहत अंदर से ठीक नहीं है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, शरीर के अंदर जब कोई बीमारी जन्म लेती है, तो वो चुपचाप हमला नहीं करती है. उसका सबसे पहला संकेत पेशाब से मिलता है.

Bill Gates Asperger syndrome | Know What is Asperger syndrome| Asperger syndrome Kya Hai

किडनी फेलियर हो, लिवर डैमेज, डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारियां सबसे पहले आपके पेशाब के रंग, गंध और झाग में झलकती हैं. जिसे ज्यादातर लोग इसे इग्नोर कर देते हैं. इसलिए इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. आइए जानते हैं यूरीन के वो संकेत जो अलर्ट होने का संकेत देते हैं…

प्रोटीन लीक का संकेत |Urine Warning Signs

अगर पेशाब में झाग दिख रहा है, तो यह प्रोटीन लीक का संकेत हो सकता है. यह किडनी फेलियर की शुरुआती निशानी है. इसे हल्के में न लें और तत्काल जाकर डॉक्टर से मिलना चाहिए, ताकि समस्या को बढ़ने से पहले ही कंट्रोल किया जा सके.

पानी की भारी कमी | Urine Warning Signs

जब पेशाब गहरा पीला या हल्का भूरा हो जाए, तो यह शरीर में पानी की भारी कमी यानी डिहाइड्रेशन (Dehydration) हो सकता है. कई बार ये पीलिया या लिवर डिसऑर्डर का भी संकेत देता है.

पेशाब करते वक्त हो रही जलन? | Urine Warning Signs

पेशाब से अजीब तरह ही बदबू आना UTI (Urinary Tract Infection) या अनकंट्रोल्ड डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. इसके अलावा पेशाब करते वक्त जलन होना भी यूटीआई का संकेत हो सकता है. इसे हल्के में लेने से बचना चाहिए और तुरंत जाकर डॉक्टर से मिलना चाहिए.

ब्लैडर कैंसर के लक्षण |Urine Warning Signs

अगर पेशाब में खून आ रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. ये ब्लैडर कैंसर, पथरी या गंभीर इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. अगर इसमें लापरवाही करते हैं तो जानलेवा भी हो सकता है.

धुंधला या मटमैला रंग |Urine Warning Signs

अगर यूरीन मटमैली या धुंधली हो रही हो तो भी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकता है. कई बार इस तरह की समस्या यूरीन में बैक्टीरिया होने का संकेत होती है, जो इलाज न होने पर किडनी तक पहुंच सकता है.

गंभीर हेल्थ वॉर्निंग |Urine Warning Signs

अगर यूरीन में ये तीनों समस्याएं हो रही हैं तो गंभीर हेल्थ वॉर्निंग हो सकती है. ये तीनों लक्षण एक साथ दिखें तो बिना देरी किए डॉक्टर से जांच कराएं. क्योंकि ये किडनी-लिवर फेलियर या क्रॉनिक डिजीज की चेतावनी हो सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button