ग्रूमिंग टिप्सपरवरिशपोषणवेब स्टोरीज

ढीली और लटकती त्वचा को ग्लो देगा ये नुस्खा, लौट आएगी जवानी

Skin Beauty Tips in Hindi: बढ़ती उम्र में हर महिला एक ही बात को लेकर परेशान रहती है कि अगर मेरे चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस आ गई तो मेरे चेहरे की खूबसूरती कम हो जाएगी, या मैं बूढ़ी दिखने लगूंगी। ऐसे में खुद को जवां बनाए रखने के लिए महिलाएं बॉटॉक्स करवाती हैं और तरह-तरह की क्रीम भी लगवाती हैं। लेकिन आज हम आपको घर पर ही एक ऐसा फेस पैक नुस्खा बनाने का तरीका बताने वाले हैं जो न सिर्फ फाइन लाइंस को कम करेगा बल्कि स्किन को ब्राइट करने, ब्लैकहेड्स को कम करने और पोर्स को साफ करने में भी मदद करेगा। हम इस नुस्खे में लड्डू बनाने वाली गोंद का इस्तेमाल करने वाले हैं, जो स्किन के लिए कितनी फायदेमंद होती है, आइए जानते हैं।

Ayurvedic Tips For Glowing Skin | आयुर्वेद के ये स्किन केयर टिप्स सभी के लिए हैं फायदेमंद

बबूल के पेड़ की गोंद है बहुत ही फायदेमंद | Skin Beauty Tips in Hind

बता दें कि सिर्फ बबूल के पेड़ की गोंद हमारी सेहत और त्वचा के लिए फायदेमंद होती है। ये स्किन केयर एजेंट के रूप में हमारी त्वचा की देखभाल करती है और चेहरे से झुर्रियों, झाइयों और ड्राईनेस के साथ-साथ अन्य समस्याओं को दूर करने में भी मदद करती है। गोंद का इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक औषधि के लिए भी किया जाता है। आइए जानते हैं गोंद से फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।

फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए? | Skin Beauty Tips in Hind

  • गोंद- 1/2 चम्मच
  • पानी- 2 चम्मच
  • फिटकरी- 1/4 चम्मच
  • कस्तूरी हल्दी- 1/4 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • कॉफी- 1/4 चम्मच
  • गुलाब जल- जरूरत अनुसार
  • टिशू- 1​

ऐसे तैयार करें नुस्खा | Skin Beauty Tips in Hind

  • सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें पानी रखकर गोंद डाल लें। इसे 3-4 घंटे तक ढककर रख दें।
  • समय पूरा होने के बाद आप देखेंगे कि गोंद पिघल गई है और पानी थोड़ा गाढ़ा हो गया है।
  • बता दें कि हमने इस नुस्खे को तैयार करने के लिए लड्डू बनाने वाली गोंद का इस्तेमाल किया है।
  • अब आप इस गोंद वाली कटोरी में फिटकरी, कस्तूरी हल्दी, शहद और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपकी स्किन को जवान बनाने वाले असरदार नुस्खा।​

चेहरे पर ऐसे करें इस्तेमाल| Skin Beauty Tips in Hind

  • गोंद से बने इस नुस्खे को चेहरे पर लगाने से पहले आप एक कॉटन बॉल लें और उस गुलाब जल में भिगोकर चेहरा साफ कर लें।
  • अब गोंद के इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और इसके ऊपर टिशू के टुकड़े चिपका दें।
  • इसके बाद एक बार फिर गोंद के पानी की एक और लेयर लगाएं और चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद आप देखेंगे कि टिशू पेपर सूख गया है।
  • अब आप हल्के हाथों से इस अपने फेस से हटा लें और फिर देखें कैसे आपके चेहरे से अनचाहे बाल, ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स को साफ हो गए हैं।
  • आखिर में आप नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें। देखिए कैसे आपका चेहरा चमक उठा है।​

आपने फेशियल टिशू के बारे में सुना होगा, जिसकी देखा-देखी अब महिलाएं पेपर टिशू का इस्तेमाल करने लगी हैं। ये त्वचा से सारी गंदगी को साफ करने में मदद करता है। आप इससे पील ऑफ मास्क भी बना सकती हैं और अपनी नाक और चिन के आसपास के ब्लैकहेड्स को साफ कर सकती हैं। आप चाहें तो अपनी दिनभर की थकान मिटाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button