ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

मोटापे को कम करना, मेंटल स्ट्रेस को भी करना है कण्ट्रोल, भस्त्रिका प्राणायाम करें रोज़

Bhastrika Pranayama For Weight Loss: बिजी लाइफस्टाइल में खुद को अगर आप अपने दिन की शुरुआत कुछ मिनटों के योग और प्राणायाम से करते हैं, तो न सिर्फ शरीर फिट रहता है बल्कि दिमाग भी शांत और ताजा महसूस करता है. खासतौर पर भस्त्रिका प्राणायाम, ये एक ऐसी प्रैक्टिस है, जो आपके शरीर और दिमाग दोनों को ताकत देती है. इस खबर में हम आपको भस्त्रिका प्राणायाम के फायदे बताएंगे.

भस्त्रिका का मतलब? | Bhastrika Pranayama For Weight Loss

भस्त्रिका शब्द संस्कृत से आया है, जिसका मतलब होता है ‘धौंकनी’. जैसे लोहार धौंकनी से तेज हवा छोड़कर लोहे को गर्म करता है और उसकी सारी अशुद्धियां निकाल देता है, वैसे ही भस्त्रिका प्राणायाम हमारे शरीर की धौंकनी बन जाता है. यह तेज और गहरी सांसों के जरिए अंदर की गंदगी, चाहे वो थकान हो, स्ट्रेस हो या नेगेटिव सोच, सबको बाहर फेंक देता है. आयुष मंत्रालय ने इसे पूरा डिटॉक्स प्राणायाम बताया है. यह वात, पित्त और कफ की समस्याओं के लिए राम-बाण इलाज है.

Know More About Sleep Hygiene in Kids | Kids Sleep Timings | Kids Sleeping Duration Details in Hindi

डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार | Bhastrika Pranayama For Weight Loss

आयुष मंत्रालय के मुताबिक, यह एक ऐसी प्रैक्टिस है जो शरीर को गहराई से सफाई करता है. यह शरीर के अंदर जमा हुए टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है. इससे शरीर हल्का और ताजा महसूस होता है. आयुर्वेद के अनुसार, हमारे शरीर में तीन दोष होते हैं – कफ, पित्त और वात. अगर ये बैलेंस्ड हो जाएं, तो कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं. भस्त्रिका प्राणायाम इन तीनों दोषों को बैलेंस में लाने में मदद करता है. यह डाइजेशन को ठीक करता है, सांस को बेहतर बनाता है और दिमाग को शांत करता है.

भस्त्रिका प्राणायाम के फायदे | Bhastrika Pranayama For Weight Loss

भस्त्रिका प्राणायाम गले से जुड़ी समस्याओं में भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. जब आप तेज और गहरी सांस लेते हैं, तो यह गले की सफाई में मदद करता है और वहां जमा कफ को बाहर निकालता है. इससे गले में जमा बलगम कम होता है और सूजन भी धीरे-धीरे घटने लगती है. गले में अगर खराश या भारीपन है, तो यह प्राणायाम उसमें भी राहत देता है. रोजाना प्रैक्टिस से सांस की नली साफ रहती है और गले की तकलीफें कम हो जाती हैं.

नर्वस सिस्टम के लिए मददगार | Bhastrika Pranayama For Weight Loss

यह हमारे नर्वस सिस्टम को संतुलित करने में मदद करता है. जब आप गहरी और तेज सांस लेते हैं, तो दिमाग तक ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचती है, जिससे स्ट्रेस कम होता है. यह प्राणायाम शरीर और दिमाग के बीच बेहतर तालमेल बनाता है. इससे चिड़चिड़ापन, घबराहट और बेचैनी जैसी समस्याएं दूर होती हैं, जिससे मन शांत बना रहता है और नींद भी बेहतर होती है. नर्वस सिस्टम मजबूत होगा तो शरीर भी अच्छा काम करेगा और मानसिक संतुलन बना रहेगा.

दमा, टीबी और सांस से जुड़ी समस्याएं | Bhastrika Pranayama For Weight Loss

इसके अलावा, यह मोटापा कम करने में भी मददगार होता है. तेज सांसों के प्रोसेस से शरीर की कैलोरी घटती है और वेट कम होने लगता है. इसके साथ ही यह फेफड़ों की ताकत बढ़ाता है, जिससे दमा, टीबी और सांस से जुड़ी बीमारियों में राहत मिलती है. लगातार प्रैक्टिस करने से फेफड़ों में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे इम्यूनिटी बेहतर होती है.

आंख, कान और नाक की बेहतर सेहत | Bhastrika Pranayama For Weight Loss

भस्त्रिका प्राणायाम सिर्फ फेफड़ों को ही नहीं, बल्कि आंख, कान और नाक के हेल्थ को भी बेहतर बनाता है. गहरी सांसों से सिर के हिस्से में ताजगी और एनर्जी पहुंचती है. इससे आंखों की रोशनी तेज होती है, कानों की क्षमता सुधरती है, और नाक की सफाई अच्छी तरह होती है.

ऐसे करें भस्त्रिका प्राणायाम की प्रैक्टिस | Bhastrika Pranayama For Weight Loss

भस्त्रिका प्राणायाम करने के लिए सबसे पहले आराम से पद्मासन की मुद्रा में बैठ जाएं. फिर धीरे-धीरे गहरी सांस लें और उसे जोर से बाहर छोड़ें. इस दौरान अपनी छाती को फुलाना और फिर पिचकाना जरूरी होता है. शुरुआत में धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ें. इस तरीके को 4 से 5 बार दोहराएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button