ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

Tongue Cancer Symptoms: जीभ का छाला हो सकता है कैंसर, ये लक्षण दिखे तो तुरंत करा लें जांच

Tongue Cancer Symptoms: जबान पर छाले या घाव को अक्सर मामूली समझ कर अनदेखा कर दिया जाता है. लेकिन अगर ये घाव लंबे समय तक ठीक न हों या बार-बार हों, तो यह जीभ के कैंसर का संकेत हो सकता है. यह हेड एंड नेक कैंसर कॉमन टाइप है. इसके सबसे ज्यादा मामले पुरुषों में नजर आते हैं, खासकर तंबाकू और गुटखा सेवन करने वालों में. अगर समय रहते इसका इलाज न हो, तो स्थिति इतनी गंभीर हो सकती है कि मरीज की जबान को आंशिक या पूरा काटना पड़ सकता है. यहां आप टंग कैंसर और इसके लक्षणों के बारे में जान सकते हैं.

Tambe Ke Bartan Main Paani Peene Ke Fayde | Drinking Water in Copper Utensils | Drinking Water

क्या है जीभ का कैंसर | Tongue Cancer Symptoms

टंग कैंसर जबान की कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि के कारण होता है. यह मुंह के कैंसर का एक प्रकार है जो जुबान के सामने या निचले हिस्से में होता है. यह कैंसर ज्यादातर स्क्वैमस सेल्स में होता है, जो जुबान की सतह पर पाई जाती हैं.

जीभ के कैंसर के इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज | Tongue Cancer Symptoms

  • अगर जुबान पर कोई घाव दो हफ्ते से ज्यादा समय तक ठीक नहीं हो रहा है या उसमें से खून निकलता है, तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है.
  • किसी हिस्से में सख्ती महसूस होना, गांठ बन जाना या सूजन का होना चिंता का विषय है.
  • जबान में जकड़न महसूस होना या बोलने में दिक्कत आना कैंसर के बढ़ने का संकेत हो सकता है.
  • अगर जुबान में बार-बार जलन या सुन्नता महसूस हो रही है, तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है.
  • जबान पर सफेद, लाल या काले रंग के चकत्ते या धब्बे जो ठीक न हों, कैंसर की शुरुआती पहचान हो सकते हैं.

जीभ के कैंसर का कारण | Tongue Cancer Symptoms

जीभ का कैंसर तंबाकू, गुटखा और पान, शराब का सेवन, HPV इंफेक्शन, खराब ओरल हाइजीन, बार-बार जबान पर चोट लगना या दांतों से कटना जैसे कारणों से हो सकता है.

उपचार और बचाव | Tongue Cancer Symptoms

अगर शुरुआती स्टेज में टंग कैंसर का पता चल जाए, तो इसे सर्जरी, रेडिएशन या कीमोथेरेपी से ठीक किया जा सकता है. लेकिन देर होने पर जुबान को आंशिक या पूरी तरह से हटाना पड़ सकता है. इसलिए समय पर जांच और इलाज बेहद जरूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button