स्वास्थ्य और बीमारियां

दांत दर्द भी हो सकता है Cancer का लक्षण, जरा गौर से पढ़ लें ये खबर

दुनियाभर में कैंसर सबसे खतरनाक बीमारियों में शामिल है। आपने अक्‍सर कई लोगों को दांत के दर्द से परेशान देखा होगा। हालांकि, दांत दर्द को कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह कैंसर (Cancer) का संकेत भी हो सकता है। एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स जबड़े में दर्द से परेशान होकर डेंटिस्ट के पास पहुंचा। दांत उखाड़ने के बाद पता चला कि प्राइवेट पार्ट में कैंसर है। इसके बाद सवाल उठने लगा है कि दांत दर्द (Toothache) किस तरह का कैंसर हो सकता है? इसे लेकर कब सावधान हो जाना चाहिए?

78 वर्षीय एक बुजुर्ग निचले जबड़े में बाईं तरफ दर्द और हिलने की समस्या लेकर डेंटिस्ट के पास गया। उसका चेकअप करने के बाद डेंटिस्ट ने दर्द से रिलीफ के लिए दांत उखाड़ने की सलाह दी। बुजुर्ग ने भी वैसा ही किया, लेकिन दांत निकलवाने के कुछ दिन बात ही जबड़े में सूजन आने लगा। इसके बाद पीड़ित दोबारा से डॉक्टर के पास पहुंचा, जहां सीटी स्कैन में पता चला कि उसके जबड़े में घाव है, जो मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर (Metastatic Prostate Cancer) है।

क्‍या होता है मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर? (What is Metastatic Prostate Cancer?)

प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों के जननांग (प्राइवेट पार्ट्स) में मौजूद प्रोस्टेट ग्लैंड में मौजूदा होता है, जब यह शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलने लगता है तो इसे मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर कहा जाता है।ज डेंटम के ओरल सर्जन डॉक्‍टर आंद्रेज बोजिक ने ‘सन हेल्थ’ को बताया कि प्रोस्टेट कैंसर जबड़े तक भी फैल सकता है, क्योंकि जबड़े की हड्डियों में ब्लड की सप्लाई अच्छी मात्रा में होती है और बोन मैरो एक्टिव होती है, जिससे यह मेटास्टेटिक कैंसर कोशिकाओं के बढ़ने के लिए अनुकूल जगह बन जाती है।

कब खतरनाक होता है मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर?

जबड़े में मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर के केस रेयर ही देखने कोमिलते हैं, लेकिन ऐसा होने का मतलब है कि कैंसर काफी ज्यादा फैल चुका है। ऐसे में जरा सी भी देरी जानलेवा बन सकती है, इसलिए इसे लेकर कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

मुंह में किस समस्या से पहचानें प्रोटेस्ट कैंसर

जबड़े के मेटास्टेसिस के लक्षण काफी हल्के हो सकते हैं, जिसकी वजह से इसका पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है। डॉक्‍टर बोजिक का कहना है कि अगर जबड़े में लगातार सूजन, दर्द, बिना किसी कारण दांतों में ढीलापन या दांत निकलवाने के बाद सूजन जैसी समस्याएं ज्यादा दिन तक रहे या जबड़े में सुन्नपन, झुनझुनी हो तो तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए। ये नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याओं के संकेत भी हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button