लिवर ट्यूमर का शिकार बनीं TV Actress Dipika Kakar, जानिए कितनी खतरनाक बीमारी है ये?

टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लिवर ट्यूमर हो गया है। एक्ट्रेस के पति शोएब ने बताया कि ट्यूमर का साइज एक टेनिस बॉल जितना है। ये ट्यूमर काफी बड़ा है, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी है। ऐसे में अगर आप लिवर ट्यूमर के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको समय रहते इस खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक हो जाना चाहिए।
लिवर ट्यूमर के लक्षण (Symptoms of Liver Tumour)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द होना, लिवर ट्यूमर का मुख्य लक्षण हो सकता है। दीपिका कक्कड़ को भी लिवर ट्यूमर की वजह से काफी ज्यादा दर्द झेलना पड़ रहा था। इसके अलावा अगर आपका वजन अचानक से कम होने लगा है तो आपको इस लक्षण पर भी गौर करना चाहिए। पीलिया, थकान-कमजोरी, पेट में सूजन या फिर भूख कम लगना, इस तरह के लक्षण भी लिवर ट्यूमर का संकेत साबित हो सकते हैं।

बेहद खतरनाक बीमारी
आप लिवर ट्यूमर की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इस बीमारी की वजह से पेशेंट की जान भी जा सकती है। ट्यूमर सौम्य और घातक हो सकते हैं। सौम्य ट्यूमर पेशेंट की जान पर हावी नहीं होते। वहीं, अगर घातक ट्यूमर को समय रहते ट्रीट नहीं किया गया तो पेशेंट को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: High BP के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है नारियल पानी, जानिए कब करना चाहिए सेवन?
ध्यान देने वाली बात
अगर आप लिवर ट्यूमर की चपेट में आने से बचना चाहते हैं तो हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ-साथ अपने खान-पान को भी सुधारने की कोशिश कीजिए। इसके अलावा शराब पीने की आदत को छोड़ दीजिए वरना आपके लिवर के साथ-साथ आपकी ओवरऑल हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। समय-समय पर अपने लिवर की जांच करवाते रहें जिससे लिवर की अच्छी या फिर बुरी सेहत के बारे में पता चलता रहे।