ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

UP: इन 13 जिलों में ग्रामीणों को इलाज के लिए नहीं काटने होंगे शहर के चक्कर

इन तेरह जिलों में नवनिर्मित 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक उपकरणों से किया जाएगा लैस

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। राज्य के 13 जिलों में नवनिर्मित 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इससे अब गांव के मरीजों को इलाज के लिए शहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। योगी सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को उनकी ही तहसील और ब्लॉक स्तर पर बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। इस संबंध में शासन की ओर से महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को शीघ्र व्यवस्था सुचारु करने के लिए कहा गया है। योगी सरकार की यह पहल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न सिर्फ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, बल्कि समय और पैसे की भी बचत होगी।

World Thalassemia Day 2025 | Know What is Thalassemia | Symptoms of Thalassemia |

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में अहम कदम

योगी सरकार की ओर से चयनित 13 जिलों में नए स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं दी जाएंगी। यह पहल स्वास्थ्य सुविधाओं के विकेंद्रीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य की बुनियादी जरूरत हैं और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इन जिलों को मिलेगा लाभ

इस योजना से पीलीभीत, रायबरेली, प्रयागराज, मीरजापुर, महराजगंज, मऊ, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, हरदोई, चन्दौली, बलरामपुर, बरेली और मेरठ जिलों के लाखों ग्रामीण लाभान्वित होंगे। सरकार का लक्ष्य है कि इन सभी केंद्रों को जल्द से जल्द क्रियाशील कर प्रदेशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर सुधारा जाए।

जिले और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

  • -पीलीभीत : गांधीनगर मुरैना
  • -रायबरेली : चन्दापुर
  • -प्रयागराज : भीटी
  • -मीरजापुर : अघोड़ी
  • -महराजगंज : सोहगी बरवा
  • -मऊ : नीमडाड
  • -कानपुर देहात : परौख
  • -प्रतापगढ़ : रानीगंज कैथोला, हथिगवां, डेरवा
  • -हरदोई : चौसार
  • -चन्दौली : बबुरी

पीएम जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित स्वास्थ्य केंद्र

  • -बलरामपुर : रेहरा बाजार, महदेइया
  • -बरेली : रिठौरा
  • -मेरठ : फफूड़ा

ग्रामीणों को मिलेंगी ये सुविधाएं

इन सीएचसी में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, प्रसव केंद्र, आपातकालीन सेवा, प्राथमिक उपचार, टीकाकरण जैसी मूलभूत और जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही 24 घंटे एंबुलेंस सेवा और दवा वितरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button