वेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

महिला का पेशाब से आंखें धोने का Video Viral, डॉक्टर ने ऐसी हर‍कतों को लेकर चेताया

आजकल लोग सोशल मीडिया पर लाइक पाने और वीडियो वायरल करने के चक्कर में कुछ भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने पेशाब से आंखें साफ करने का अनोखा तरीका बता रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। ये महिला पुणे की है, जो पेशाब से आंखों को होने वाले फायदे बता रही है। वहीं, इस बारे में आई स्पेशलिस्ट ने बताया कि बिना सोचे समझे जो लोग इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियोज को फॉलो कर लेते हैं, उन्हें कई नुकसान हो सकते हैं।

बता दें कि ये वीडियो पुणे की एक महिला नुपुर पिट्टी ने पोस्ट किया है, जो खुद को हेल्थ ट्रेनर कहती हैं। महिला ने पेशाब से आंखें धोना-प्रकृति की अपनी औषधि लिखकर इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो क्लिप में महिला खुद सुबह अपने टॉयलेट से आंखों को धोने का लाइव दिखा रही है। महिला का दावा है कि ऐसा करने से आखों का सूखापन, लालिमा और जलन जैसी समस्याओं में मदद मिलती है।

डॉक्टर ने लोगों को किया अलर्ट

हालांकि, इस बारे में आई स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर का कहना है कि ऐसा करना आंखों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। इससे आपकी आंखों को रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है और आप अंधे भी हो सकते हैं। डॉक्टर ने बताया कि शरीर से निकलने के बाद पेशाब साफ नहीं रहता। इसमें बैक्टीरिया, अपशिष्ट पदार्थ और दूसरी इंप्योरिटी आ सकती है, जिन्हें आंखों के संवेदनशील टिशूज पर कभी नहीं लगाना चाहिए।

डॉक्‍टर के मुताबिक, आंखें बहुत सेंसिटिव होती हैं और किसी भी बाहरी पदार्थ खासतौर से शरीर से निकले अपशिष्ट पदार्थ जैसे टॉयलेट लगाने से आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है। इससे गंभीर जलन, लालिमा, इंफेक्शन जैसे कंजेक्टिवाइटिस और यहां तक कि कॉर्नियल अल्सर या हमेशा के लिए अंधापन जैसा डैमेज हो सकता है। इसी स्थिति में हल्की चुभन या दर्द के रूप में ये समस्याएं शुरू हो सकती है और जल्द ही एक सीरियस मेडिकल हेल्थ समस्या बन सकती है।

आंख मूंदकर न करें वायरल वीडियो का फॉलो

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियोज या दी गई हेल्थ एडवाइज को बिना डॉक्टर की सलाह के अपनाना खतरों को आमंत्रित करना है। आंखों की बहुत सावधानी से केयर करनी चाहिए और सफाई या ट्रीटमेंट के लिए केवल एक्सपर्ट डॉक्टर से ही सलाह लेनी चाहिए। ऐसे वायरल स्टंट आपको स्थायी नुकसान पहुंचा सकते हैं। खासतौर से आंखों जैसे सेंसिटिव पार्ट्स पर कोई भी इस तरह का उपयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button