ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Weight Loss: करना चाहते हैं वेट लॉस, सुबह के समय पिएं इन 6 सब्जियों का जूस

Weight Loss Tips in Hindi: हेल्दी वजन मेंटेन करना सिर्फ एक टार्गेट नहीं है, बल्कि हेल्दी रहने का तरीका है। ऐसे में सही वेट लॉस (Weight Loss) के लिए केवल कम खाना या एक्सरसाइज करना ही काफी नहीं होता, बल्कि शरीर को अंदर से डिटॉक्स और भरपूर पोषण देना भी उतना ही जरूरी होता है। सुबह का समय शरीर को क्लीन करने और मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करने का सबसे सही समय होता है। ऐसे में अगर आप अपनी सुबह की शुरुआत कुछ खास सब्जियों के जूस (Vegetable Juices for Weight Loss) से करें, तो ये जूस आपके वेट लॉस की प्रक्रिया को नेचुरल और तेज बनाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ हेल्दी वेजिटेबल जूस के बारे में।

वजन कम करने के लिए सब्जियों का जूस | Weight Loss Tips in Hindi

  • लौकी का जूस (Weight Loss Tips in Hindi) लौकी का जूस शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ डाइजेस्टिव सिस्टम को सुधारता है। इसमें कैलोरी बहुत कम और पानी बहुत ज्यादा होता है, जिससे यह शरीर को हाइड्रेट रखता है और भूख को कंट्रोल करता है। सुबह खाली पेट लौकी का जूस पीना पेट को साफ करता है और फैट जमा होने से रोकता है।

  • करेले का जूस (Weight Loss Tips in Hindi) इसमें मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को पोषण देने के साथ साथ बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है, साथ ही मेटाबॉलिज्म भी तेज करता हैं। इसका स्वाद कड़वा होता है, लेकिन अगर इसे थोड़े से नींबू रस के साथ लिया जाए तो यह अधिक असरदार और पीने में आसान हो जाता है।

Juice Recipe: डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद करेले का जूस, जानें कड़वापन  दूर करने का तरीका - How to reduce Bitterness From Bitter Gourd karela juice  recipe in hindi Bitter Gourd juice

  • पालक का जूस (Weight Loss Tips in Hindi) फाइबर और आयरन से भरपूर होता है। यह शरीर को एनर्जी देता है और भूख को लंबे समय तक दबाए रखता है। यह जूस न केवल फैट बर्निंग में मदद करता है बल्कि स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है।

  • चुकंदर का जूस (Weight Loss Tips in Hindi) ये जूस ब्लड प्यूरीफायर है और इसमें नाइट्रेट्स होते हैं जो शरीर की स्टैमिना बढ़ाते हैं। सुबह इसे पीने से वर्कआउट के दौरान ज्यादा कैलोरी बर्न होती है और शरीर एक्टिव रहता है।

  • खीरे का जूस (Weight Loss Tips in Hindi)ये जूस डिटॉक्सिफाइंग एजेंट की तरह काम करता है। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और वॉटर रिटेंशन को भी कम करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

  • टमाटर का जूस (Weight Loss Tips in Hindi) इस जूस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स खासतौर से लाइकोपीन वजन को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। यह जूस भूख को काबू में रखता है और फैट के जमाव को रोकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button