ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Weight Loss: खाने की इन चीजों से बनाएं दूरी वरना सारी मेहनत रह जाएगी अधूरी

Weight Loss Tips in Hindi: अक्सर लोग वज़न घटाने के लिए जिम में घंटों वर्कआउट कर लेते हैं, लेकिन जब बात खाने की आती है तो उनकी सारी मेहनत एक-एक निवाले में बर्बाद हो जाती है। आप चाहे कितनी भी एक्सरसाइज़ कर लें, अगर डाइट में गलत चीज़ें शामिल हैं तो वजन कम होना लगभग नामुमकिन है। शरीर उसी चीज़ से बदलता है जो आप रोज़ खाते हैं। इसलिए अगर आप सच में एक किलो भी वजन कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी थाली से कुछ चीज़ों को हटाना ज़रूरी है।

मोटापा कम करने के लिए इन चीजों का करें सेवन

तलाभुना खाना (Weight Loss Tips in Hindi): वजन बढ़ाने में सबसे अहम रोल डीप फ्राइड फूड्स का हैं। समोसा, कचौरी, परांठे, पकौड़े, फ्रेंच फ्राइज जैसी सभी चीज़ें तेल और ट्रांस फैट से भरपूर होती हैं। इनमें कैलोरी बहुत ज़्यादा होती है। इनका लगातार सेवन करने से पेट, कमर और हिप्स पर सबसे तेज़ चर्बी जमती है। तो। अगर वजन कम करना है तो तली चीज़ों को हफ्ते में एक बार भी न खाएं।

मीठी और चीनी वाली चीज़ें (Weight Loss Tips in Hindi): अपनी डाइट से मीठी चीजों को तुरंत बाहर करें। रोज़ाना की चाय-कॉफी और बिस्किट, ये सभी चीज़ें ब्लड शुगर बढ़ाकर फैट स्टोर करवाती हैं। इससे वजन जल्द बढ़ता है और भूख ज्यादा लगती है जिससे मेटाबॉलिज्म बिगड़ता है। ऐसे में इनकी जगह गुड़, खजूर या फल बेहतर विकल्प हैं।

मैदा से बनी चीज़ें (Weight Loss Tips in Hindi): मैदा से बने नूडल्स, पिज़्ज़ा, मोमोज़, वेफर्स, सफेद ब्रेड में न फाइबर होता है न ही पोषण। इनका हर दूसरे दिन सेवन करने से पेट के आसपास चर्बी जमा होने लगती है। इसलिए अपनी डाइट में ओट्स, बाजरा, ज्वार, रागी जैसे स्वस्थ विकल्प चुनें।

कोल्ड ड्रिंक्स और पैक्ड जूस (Weight Loss Tips in Hindi): इनमें शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा और न्यूट्रिशन ज़ीरो होता है। पेट की चर्बी तेजी से बढ़ती है। खाली कैलोरी शरीर में फैट के रूप में जम जाती है। अगर कोई पेय लेना ही हो तो नींबू पानी, नारियल पानी या सादे पानी का चुनाव करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button