स्वास्थ्य और बीमारियां

कैसे होते हैं Cancer के शुरुआती लक्षण? इन संकेतों पर समय पर ध्यान देना जरूरी

आजकल की खराब दिनचर्या, जरूरत से अधिक तनाव और अनहेल्दी डाइट प्लान (Unhealthy Diet Plan) जैसे तमाम फैक्टर्स कैंसर (Cancer) जैसी खतरनाक बीमारी के खतरे को बढ़ा सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों (Health Experts) के अनुसार, इस गंभीर बीमारी के लक्षणों को जितनी जल्दी पहचान लिया जाए, मरीज की सेहत को उतना ही कम नुकसान पहुंचता है। अगर आप भी अभी तक इस बीमारी के लक्षणों से बेखबर हैं तो आपको भी समय रहते इसके कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में जान लेना चाहिए।

वजन घटना

अगर आपका वजन अचानक से कम हो रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। वजन में कमी (Weight Loss) इस खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा भूख में कमी भी कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक लक्षण हो सकता है। अगर आपको सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है तो इस तरह के लक्षण पर ध्यान न देना आपकी जान पर भी हावी हो सकता है।

अक्‍सर बुखार और खांसी

अक्सर बुखार आना भी खतरे की ओर इशारा कर सकता है। अगर आपको बहुत ज्यादा खांसी हो रही है तो भी आपको सावधान हो जाना चाहिए। इसके अलावा मुंह से खून आने जैसे लक्षण को नजरअंदाज करना आपकी सेहत पर काफी ज्यादा भारी पड़ सकता है। जैसे ही आपको अपने शरीर में इस तरह के लक्षण दिखाई दें, वैसे ही आपको किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए।

हड्डियों में दर्द होना

अगर अचानक से हड्डियों या फिर मांसपेशियों में दर्द महसूस होने लगा है तो ये लक्षण भी कैंसर की तरफ इशारा कर सकता है। इसके अलावा बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होना भी खतरे से खाली नहीं है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ महसूस हो रहे हैं तो बिना देरी किए अपना चेकअप जरूर करवा लें वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button