स्वास्थ्य और बीमारियां

Cervical Cancer के शुरुआती लक्षण कैसे होते हैं? किस वजह से होती है यह खौफनाक बीमारी?

देश में कई महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के कारण हो जाती है। कई मामलों में यह देखने को मिला है कि मरीज को इस बारे में बुनियादी जानकारी तक नहीं होती है, जिस वजह से इस तरह की गंभीर बीमारियों की जद में आकर उनकी जिंदगी खत्म हो जाती है। इसी के मद्देनजर हर साल जनवरी को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह (Cervical Cancer Awareness Month 2025) के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया जाता है और उन्हें बताया जाता है कि कैसे वह खुद को इस बीमारी से बचा सकती हैं।

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर? (What is Cervical Cancer?)

स्‍त्री रोग विशेषज्ञ के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर को ग्रीवा कैंसर भी कहा जाता है। गर्भाशय के शुरुआती हिस्से को ग्रीवा कहा जाता है और इसे आम भाषा में बच्चेदानी का मुंह कहते हैं। यह तब होता है, जब ग्रीवा की कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि होने लगती है। असमान्य मतलब जब सामान्य कोशिका कैंसर कोशिका में तब्दील हो जाती है, इसे हमें चिकित्सकीय भाषा में ‘सर्वाइकल कैंसर’ कहते हैं।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण (Symptoms of Cervical Cancer)

सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण में ब्लीडिंग होना आम है। इसके अलावा सेक्स के दौरान भी कई बार ब्लीडिंग हो जाती है। इसे हम मेडिकल भाषा में पोसकोयटल ब्लीडिंग कहते हैं। शरीर में से कुछ गंदी बदबू आने लगती है। अगर ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आपको डॉक्टर के पास तुरंत जाना चाहिए और उनसे सलाह लेनी चाहिए।

कौन-कौन सी जांच बेहद जरूरी?

स्‍त्री रोग विशेषज्ञ के अनुसार, इसके लिए आप मेडिकल चेकअप करा सकती हैं। सबसे प्रमुख मेडिकल चेकअप पेप्सपियर होता है। पेप्सपियर किसी भी सेक्सुअल एक्टिव महिला को तीन साल में एक बार करा लेना चाहिए। अगर इसके चेकअप में किसी महिला में एबनॉर्मल सेल्स नजर आते हैं तो इसके बाद कोल्कोपोस्की चेकअप कराना चाहिए। इस चेकअप में अगर किसी जगह पर कैंसर होने का अंदेशा होता है तो उस टुकड़े को लेकर बायोप्सी के लिए भेज जाता है।

किस वजह से होता है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर होने का सबसे कॉमन कारण ‘ह्यूमन पेपीलोमा वायरस’ है। आमतौर पर सेक्स के दौरान इस कैंसर से संबंधित वायरस महिला में प्रवेश कर जाते हैं। खासतौर पर जिन महिालाओं के एक से अधिक सेक्सुअल पार्टनर होते हैं, उनमें सर्वाइकल कैंसर होने की आशंका ज्यादा रहती है। साथ ही कई बार अधिक उम्र की महिलाओं में भी इस तरह के कैंसर देखने को मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button