किन कारणों से होती है हाथ-पैर में कंपन, थकान और कमजोरी? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोगों को अक्सर ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जहां कुछ लोग हाई बीपी की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को लो बीपी की समस्या रहती है। हालांकि, आपको समय रहते लो बीपी (Low BP) के लक्षणों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
हाथ-पैर में कंपन महसूस होना
क्या आपको अपने हाथों में और पैरों में कंपन या फिर झुनझुनी महसूस होती है? अगर हां, तो ये लक्षण लो ब्लड प्रेशर की समस्या का संकेत साबित हो सकता है। इसके अलावा हर समय बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होना, इस तरह का मामूली दिखने वाला लक्षण भी लो बीपी की तरफ इशारा कर सकता है।

चक्कर आने पर हो जाएं सतर्क
अगर आपको बार-बार चक्कर आ रहे हैं तो हो सकता है कि आपका ब्लड प्रेशर लो हो। लो ब्लड प्रेशर की वजह से आपका सिर घूम सकता है। इस तरह के लक्षण एक साथ नजर आने पर तुरंत किसी अच्छे से डॉक्टर से कंसल्ट कर अपना चेकअप करवाएं वरना आपकी हार्ट हेल्थ और ओवरऑल हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सावधान! दुनिया में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी, जानें भारत में है कितनी जरूरत?
कैसे मिल सकता है छुटकारा?
अगर आप लो ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर पर नमक-चीनी का घोल बनाकर पी सकते हैं। इसके अलावा लो ब्लड प्रेशर में कॉफी को कंज्यूम करने की सलाह भी दी जाती है। अगर आप चाहें तो डार्क चॉकलेट खाकर भी लो बीपी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा लो ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर करने के लिए आप ज्यादा पानी पीना शुरू कर सकते हैं।