ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

कौन-कौन सी परेशानी में काम आता है इसबगोल? जान लें किस दिक्कत में कैसे खाएं

Psyllium Husk Benefits: इसबगोल को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसे आमतौर पर पेट से जुड़ी दिक्कतों के लिए जाना जाता है लेकिन इससे अलग भी इसबगोल खाने से कई फायदे मिल सकते हैं. इसबगोल के 5 फायदे हैं और इसे लेने का सही तरीका भी आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं किस परेशानी में इसबगोल कैसे काम आता है-

कब्ज (Constipation)

अगर आपको कब्ज की दिक्कत है, तो इसबगोल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. कब्ज के लिए न्यूट्रिशनिस्ट रात में सोने से पहले 1 चम्मच इसबगोल को गुनगुने पानी या दूध में मिलाकर पीने की सलाह देती हैं. यह आपकी आंतों की सफाई में मदद करता है और सुबह पेट को साफ रखता है.

एसिडिटी (Acidity)

एसिडिटी या जलन की समस्या में न्यूट्रिशनिस्ट ठंडे दूध में इसबगोल मिलाकर पीने की सलाह देती हैं. 1 चम्मच इसबगोल को ठंडे दूध में मिलाकर पीने से पेट को तुरंत ठंडक मिलती है और एसिडिटी कम होती है.

वजन घटाने में मददगार (Weight Loss)

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो खाने से 30 मिनट पहले 1 चम्मच इसबगोल को गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं. इसबगोल पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और ओवरईटिंग से बचाता है. इस तरह यह कैलोरी इनटेक को कंट्रोल करने में मदद करता है और आपका वजन संतुलित बना रहता है.

How to take isabgol : कब्ज से छुटकारा पाने के लिए इन 4 चीजों में मिलाकर खाएं  ईसबगोल! | TheHealthSite.com हिंदी

दस्त या डायरिया (Diarrhoea)

यह सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है कि जो चीज कब्ज में काम आती है, वही दस्त में भी फायदेमंद है. लेकिन यह सच है. जब इसबगोल को दही के साथ लिया जाता है, तो यह पेट के अच्छे बैक्टीरिया को संतुलित करता है और ढीले दस्त को रोकने में मदद करता है. बस 1 चम्मच इसबगोल को एक कटोरी दही में मिलाकर खा लें.

ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल (Blood Sugar & Cholesterol)

डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोगों के लिए भी इसबगोल किसी वरदान से कम नहीं है. इसे खाने के बाद एक गिलास पानी में मिलाकर पीने से ब्लड में शुगर का अवशोषण धीमा होता है और कोलेस्ट्रॉल भी कम करने में मदद मिलती है. इसबगोल एक ही चीज है, लेकिन उसका असर इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे और कब लेते हैं. बस ध्यान रखें कि इसे लेने के बाद हमेशा पर्याप्त पानी जरूर पिएं ताकि इसका असर सही तरह से हो सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button