क्या होता है Cornea Damage, जिस कारण आंखों की रोशनी गंवाते-गंवाते बचीं जैस्मिन भसीन?

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (TV Actress Jasmin Bhasin) एक बड़ी परेशानी से गुजरीं, जिस कारण उनकी आंखें बचीं। जुलाई, 2024 में जैस्मिन ने बताया था कि उन्हें कॉर्निया डैमेज (Corneal Damage) हो गया था, जो छोटी सी गलती की वजह से हुआ। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं दिल्ली एक इवेंट के लिए गई थी। मेकअप से पहले हमेशा की तरह लेंस लगाए, लेकिन तभी आंखों में हल्की जलन होने लगी। लगा कि शायद नॉर्मल है, लेकिन 2-3 मिनट बाद आंखें लाल होने लगीं और बहुत जलन हुई। इसके बाद ये समस्या हुई।
जैस्मिन भसीन ने बताया कि उन्होंने जो लेंस लगाए वे या तो लेंस एक्सपायर हो गए थे या फिर उनके नए हेल्पर ने लेंस सॉल्यूशन की जगह गलती से टोनर रख दिया था। उन्होंने कहा कि मुझे कोई अंदाजा नहीं था लेकिन जैसे ही लेंस लगाए, आंखें खराब हो गईं। हालांकि, दर्द के बावजूद जैस्मिन ने इवेंट अटेंड किया। उन्होंने चश्मा पहना और जैसे-तैसे रैंप पर चलीं, लेकिन कुछ दिख ही नहीं रहा था।

अब पूरी तरह ठीक हैं जैस्मीन
इवेंट के बाद जैस्मिन और उनकी टीम तुरंत अस्पताल की ओर भागे। पहले एक ऑप्टिकल शॉप पहुंचे, जहां एक अच्छे ऑप्टिशियन ने उन्हें समझाया कि ये कॉर्निया से जुड़ी गंभीर बात हो सकती है। फिर वो अस्पताल गए और वहां इलाज शुरू हुआ। इसके बाद जैस्मिन अपने घर लौटीं और सही तरह इलाज करवाया। अब एक्ट्रेस पूरी तरह ठीक हैं।
क्या होता है कॉर्निया?
कॉर्निया (Cornea) आंख का वो पारदर्शी हिस्सा होता है, जो रोशनी को आंख के अंदर भेजता है और उसे फोकस करने में मदद करता है। अगर ये खराब हो जाए तो आंखों में जलन, आंखों में लालिमा, धुंधला दिखना, इंफेक्शन और यहां तक कि रोशनी जाने का खतरा भी हो सकता है।
लेंस से कॉर्निया को कैसे होता है नुकसान?
गंदा या एक्सपायर सॉल्यूशन
अगर लेंस सॉल्यूशन (Lens Solution) एक्सपायर हो चुका हो, तो उसमें बैक्टीरिया, फंगस या कीड़े पनप सकते हैं। ऐसे लेंस पहनने से आंखों में सीधा इंफेक्शन हो सकता है।
केमिकल रिएक्शन
पुराना सॉल्यूशन या लेंस सही pH नहीं बनाए रखता। इससे आंखों में जलन या एलर्जी हो सकती है। कई बार इससे आंख की सतह कमजोर हो जाती है।
लेंस खराब होना
एक्सपायर लेंस टूटे-फूटे या मुड़े हुए हो सकते हैं। इससे कॉर्निया में स्क्रैच या घाव हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले का ट्रामा हो सकता है बेहद खतरनाक, ऐसे रखें अपनों का खयाल
इन बातों का रखें ध्यान
लेंस और सॉल्यूशन की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।
हमेशा सही ढंग से स्टोर करें, धूप या गर्मी में न रखें।
खुद से कोई देसी उपाय या टॉप अप सॉल्यूशन न बनाएं।
पुराना या खराब पैकिंग वाला लेंस सीधा डस्टबिन में डालें।
रेगुलर आंखों का चेकअप जरूर करवाएं, खासकर अगर लेंस पहनते हैं।