स्वास्थ्य और बीमारियां

क्या होती है Digital Detox और E-Fasting, जानिए आपकी हेल्‍थ के लिए ये कितना जरूरी?

इंटरनेट के जमाने में ई-फास्टिंग (E-Fasting) और डिजिटल डिटॉक्स (Digital Detox) जैसे शब्द खूब सुनने को मिलते हैं। हालांकि, बहुत से लोग इन दोनों से ही अनजान हैं। आज स्थिति ये है कि सुबह उठने से लेकर रात सोने तक हर पल हम स्मार्टफोन या किसी अन्य गैजेट्स पर लगे रहते हैं। इनसे कुछ मिनट्स भी दूर रह पाना नामुमकिन सा लगता है। इसका असर हमारी ओवरऑल हेल्थ पर पड़ रहा है। इसी से बचने के लिए ई-फास्टिंग और डिजिटल डिटॉक्स की जरूरत पड़ती है।

क्‍या है ई-फास्टिंग? (What is E-Fasting?)

ई-फास्टिंग (E-Fasting) यानी इलेक्ट्रॉनिक फास्टिंग में इंटरनेट, मोबाइल या सोशल मीडिया से खुद को कुछ समय के लिए दूर करना होता है। यह ठीक उसी तरह होता है, जैसे- फास्टिंग में हम खाना से दूर रहते हैं। इसका मकसद स्मार्टफोन, सोशल मीडिया की लत को धीरे-धीरे कम करना है। ई-फास्टिंग आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय कर सकते हैं। इससे बॉडी और मन को आराम मिलता है और सेहत अच्छी बनती है।

क्‍या है डिजिटल डिटॉक्स? (What is Digital Detox?)

डिजिटल डिटॉक्स भी ई-फास्टिंग का ही रूप है। इसमें भी एक तय समय के लिए फोन, टैबलेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूरी बनाना है। इसमें एक टाइम फिक्स की जाती है कि इतने समय तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मोबाइल या लैपटॉप से दूरी बना ली जाए। इसका फायदा भी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को मिलता है।

ई-फास्टिंग और डिजिटल डिटॉक्स के फायदे (Benefits of E-Fasting and Digital Detox)

ई-फास्टिंग और डिजिटल डिटॉक्स फिजिकली फिट और हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

इससे मेंटल हेल्थ बेहतर बनती है।

नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है।

ई-फास्टिंग और डिजिटल डिटॉक्स हमारी प्रोडक्टिविटी अच्छी होती है।

कैसे करें ई-फास्टिंग और डिजिटल डिटॉक्स? (How to apply E-Fasting and Digital Detox?)

मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप या किसी डिवाइस से कुछ समय के लिए खुद को दूर रखें।

डिजिटल डिवाइसेस से दूरी बनाने के बाद शरीर को फुल रेस्ट करने दें।

प्रकृति के साथ जुड़कर अपने शरीर और मन को आराम दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button