आपके शरीर में किस तरह के Cancer में होता है कैसा दर्द? यहां पढ़ें हर सवाल का जवाब

Cancer Pain: दुनियाभर में हर साल लाखों लोग कैंसर (Cancer) जैसी बेहद खतरनाक बीमारी वजह से मौत का शिकार हो जाते हैं। आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में 14 लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। इसमें से 8 लाख लोगों की समय से पहले ही मौत हो गई थी। ग्लोबल कैंसर ऑब्जरवेटरी (GLOBOCAN) की रिपोर्ट कहती है कि दुनिया में हर साल करीब 1.90 करोड़ कैंसर के केस आते हैं। चीन और अमेरिका के बाद भारत इस मामले में तीसरे नंबर पर है।
सामान्य धारणा है कि कैंसर यानी तेज दर्द, लेकिन सच्चाई ये है कि हर कैंसर दर्द नहीं करता है। कई बार कैंसर का पता तब चलता है, जब उसका ट्यूमर (Tumor) बहुत बढ़ चुका होता है और तब कहीं जाकर दर्द शुरू होता है। मगर, कुछ खास तरह के कैंसर ऐसे भी होते हैं, जिनमें शुरू से ही उसी जगह पर दर्द महसूस होने लगता है।
हड्डियों का कैंसर (Bone Cancer)
इस कैंसर में दर्द वहीं शुरू होता है, जहां कैंसर का ट्यूमर होता है। चलने-फिरने या हिलने पर दर्द तेज हो सकता है। रात के समय दर्द बढ़ सकता है। इन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
मुंह या गले का कैंसर (Oral/Throat Cancer)
माउथ और थ्रोट कैंसर में मुंह में छाले जैसे घाव दर्द देने लगते हैं। खाना निगलते वक्त या बोलते समय दर्द महसूस होता है। गले में लगातार खराश और जलन बनी रहती है। ये समस्याएं आगे चलकर जानलेवा भी हो सकती है, इसलिए समय रहते अलर्ट हो जाना चाहिए।

फेफड़ों का कैंसर (Lung Cancer)
लंग कैंसर में छाती में दर्द, खासकर खांसते या गहरी सांस लेते वक्त यह समस्या हो सकती है। इसके अलावा कंधे या पीठ तक फैल सकता है, सांस लेने में तकलीफ के साथ दर्द भी जुड़ जाता है। इसे समय रहते पहचानना जरूरी है।
पैंक्रियाज का कैंसर (Pancreatic Cancer)
पैंक्रियाज कैंसर भी बेहद खतरनाक होता है। इसमें पेट के ऊपरी हिस्से और पीठ में दर्द होता है, खाना खाने के बाद यह दर्द काफी ज्यादा बढ़ सकता है। अक्सर गैस या एसिडिटी जैसा महसूस होता है।
ओवेरियन या यूटरस कैंसर (Ovarian Cancer, Uterus Cancer)
महिलाओं में ओवेरियान या यूटरस कैंसर होने पर पेल्विक एरिया में दर्द हो सकता है। इसके अलावा पीरियड्स से जुड़ी अनियमितताएं हो सकती हैं और थकान और पेट फूलने के साथ दर्द की समस्या हो सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर शरीर के किसी हिस्से में दर्द लगातार बना रहे और सामान्य दवाइयों से न जाए तो ये सिर्फ मांसपेशियों का खिंचाव नहीं समझना चाहिए। अचानक किसी हिस्से में दर्द शुरू होना, खासकर बिन वजह कैंसर का एक संकेत हो सकता है।
डॉक्टर से कब मिलें?
- जब दर्द 2 हफ्तों से ज्यादा बना रहे।
- दर्द के साथ गांठ, सूजन, या वजन कम हो।
- थकान, भूख की कमी या खून की कमी महसूस हो।
- टाइम पर जांच और सही इलाज से कई कैंसर ठीक हो सकते हैं।