स्वास्थ्य और बीमारियां

Corona के लक्षण दिखें तो सबसे पहले क्या करना चाहिए? ऐसे सेफ रहेगा आपका परिवार

कोरोना (Covid-19) संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको हल्का बुखार, गले में खराश और सिरदर्द महसूस होता है तो मन के एक कोने में डर बैठ जाता है, कहीं ये कोरोना तो नहीं? उस डर के साथ ही चिंता और घबराहट शुरू हो जाती है, खासकर तब जब घर में बच्चे, बुज़ुर्ग या पहले से बीमार सदस्य हों। ऐसी स्थिति में आज कुछ आसान उपायों के बारे में जानेंगे, जो न केवल आपको, बल्कि आपके पूरे परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

खुद को करें आइसोलेट

अगर आपको हल्का बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, बदन दर्द, या स्वाद और गंध का कम होना महसूस हो रहा है तो ये कोरोना संक्रमण के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। लक्षण दिखते ही सबसे पहला कदम है, खुद को परिवार के बाकी सदस्यों से अलग करना। एक अलग कमरा और बाथरूम इस्तेमाल करें, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

मास्क पहनें, परिवार को भी सतर्क करें

घर में रहते हुए भी मास्क पहनें और परिवार के सभी सदस्यों को मास्क पहनने की सलाह दें। खासकर अपने हाथों को पूरी तरह से साफ रखें।

COVID-19 टेस्ट करवाएं

सभी तरह के टेस्ट या होम किट से जांच करवाना जरूरी है। टेस्ट कराने में देरी करने से संक्रमण फैल सकता है और सही इलाज में देर हो सकती है।

परिवार के बुज़ुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखें

अगर घर में छोटे बच्चे या बुज़ुर्ग हैं तो उन्हें संक्रमित व्यक्ति से पूरी तरह अलग रखें। उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है, जिससे उन्हें खतरा ज्यादा हो सकता है।

भरपूर आराम और सही खानपान जरूरी है

शरीर को ठीक होने के लिए आराम और पोषक तत्वों की जरूरत होती है। हल्का और पौष्टिक खाना खाएं, पानी गर्म करके पीएं।कोरोना के लक्षण डर का कारण नहीं, बल्कि सतर्कता का संकेत हैं। जितनी जल्दी आप सही कदम उठाएंगे, उतना ही जल्दी स्वस्थ होंगे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकेंगे। समझदारी, समय पर टेस्ट और डॉक्टर की सलाह ही इस संक्रमण से लड़ने के सबसे बड़े हथियार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button