गर्मी के मौसम में चेहरे पर कौन सी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए? यहाँ जानिए

Skin care Tips in Hindi: क्या गर्मी के मौसम में चेहरे पर क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए? यदि आप इस सवाल का जबाव जानने यहां आए हैं तो इसका जबाव है कि हां गर्मी के मौसम में भी चेहरे पर क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। बस क्रीम का इस्तेमाल करते समय ये बात याद कर लें कि इसके लिए सही क्रीम चुनना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी में त्वचा ज्यादा तैलीय हो सकती है, इसलिए भारी और चिकनी क्रीम से बचना चाहिए। यहां हम आपको न सिर्फ क्रीम इस्तेमाल करने के फायदे बताएंगे, बल्कि ये भी बताएंगे कि आपको कैसी क्रीम का इस्तेमाल इस मौसम में करना चाहिए। क्योंकि यदि आप गलत क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी परेशानियां ही बढ़ जाएंगी।
त्वचा का हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी | Skin care Tips in Hindi
यदि आप गर्मी के मौसम में नियमित रूप से क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहती है। गर्मी के मौसम में त्वचा का हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि तेज धूप की किरणें त्वचा की नमी को सोख लेती हैं, जिस वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। यदि गर्मी के मौसम में आप एसपीएफ युक्त क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर करेंगे तो इससे सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव आपके चेहरे पर नहीं पड़ेगा। इसलिए इस मौसम में अपने लिए खास एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। ये आपके चेहरे पर एक लेयर बना देगी।

स्किन डैमेज होने से बचेगी | Skin care Tips in Hindi
यदि आप इस मौसम में अच्छी क्वालिटी की क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर करेंगे तो इससे आपकी त्वचा धूल, पसीना और प्रदूषण से बची रहेगी। कोई भी अच्छी क्रीम आपकी त्वचा पर लेयर बना देती है, जिसकी वजह से आपकी स्किन बाहरी खतरों से सुरक्षित रहती है।

कौन सी क्रीम रहेगी सही? | Skin care Tips in Hindi
ऑयल–फ्री या जेल–बेस्ड क्रीम: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको ऑयल फ्री या फिर जेल बेस्ड क्रीम का इस्तेमाल ही करना चाहिए। इस टाइप की क्रीम आपके चेहरे को चिपचिप होने से बचाती हैं। यदि आप ऐसी क्रीम का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो चेहरा चिपचिप रहेगा और इससे मुंहासों की समस्या हो सकती है।
नॉन–कॉमेडोजेनिक: यदि गर्मी के मौसम के लिए क्रीम खरीदने जा रही हैं तो ध्यान रखें कि ये नॉन-कॉमेडोजेनिक हो। यदि ये नॉन-कॉमेडोजेनिक नहीं होगी, तो इसकी वजह से आपकी त्वचा पर पसीना ज्यादा आएगा और मुंहासों की समस्या बढ़ जाएगी।