स्वास्थ्य और बीमारियां

मिर्गी का दौरा क्यों पड़ता है? जानिए इस बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

अनुमान के अनुसार, भारत में 15 मिलियन से अधिक लोग मिर्गी से पीड़ित हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर उचित इलाज से मिर्गी से पीड़ित लोग सामान्य जीवन जी सकते हैं। मगर, क्या आपने कभी सोचा है कि किस वजह से मिर्गी का दौरा पड़ता है? इसके अलावा, आपको इस गंभीर बीमारी के लक्षणों के बारे में भी पता होना चाहिए। हर साल 10 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मिर्गी दिवस (International Epilepsy Day) मनाया जाता है और आज वही दिन है। इस मौके पर हम आपको मिर्गी के बारे में जागरूक करने का प्रयास करेंगे।

मिर्गी का कारण (Cause of Epilepsy)

मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें एबनॉर्मल ब्रेन वेव्स के कारण बार-बार दौरे पड़ते हैं। ये डिसऑर्डर जेनेटिक भी हो सकता है। बर्थ डिफेक्ट और ऑक्सीजन की कमी भी मिर्गी का कारण बन सकती है। ब्रेन इंफेक्शन्स या फिर सिर की चोट की वजह से मिर्गी का दौरा पड़ सकता है। इसके अलावा स्ट्रोक और ब्रेन ट्यूमर भी मिर्गी का मुख्य कारण बन सकता है।

मिर्गी के लक्षण (Symptoms of Epilepsy)

समय रहते मिर्गी का इलाज किया जा सके, इसके लिए आपको मिर्गी के लक्षणों को पहचानने की जरूरत है। शरीर के एक हिस्से में या पूरे शरीर में झटके या मरोड़ पड़ना मिर्गी का लक्षण हो सकता है। पलक झपकाए बिना घूरना भी इस डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अप्राकृतिक व्यवहार भी मिर्गी की तरफ इशारा कर सकता है।

जरूरी है सावधानी बरतना

अगर आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के अंदर या फिर अपने किसी दोस्त में इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। इस तरह के लक्षणों को नजरअंदाज करना सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपको जल्द से जल्द किसी न्यूरोलॉजिस्ट से कंसल्ट करना चाहिए, जिससे मरीज का इलाज समय रहते शुरू किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button