करना है 16 श्रृंगार, इन चीज़ों का इस्तेमाल कर खुद को ऐसे करें तैयार

16 Shringar List: सुहागिन महिलाओं के लिए 16 श्रृंगार काफी खास होता है। खासतौर पर जब कोई त्योहार आता है तो विवाहित महिलाएं 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं। 16 श्रृंगार भारतीय संस्कृति में महिलाओं के संपूर्ण साज-सज्जा और सौंदर्य का प्रतीक है। अब जब चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं, तब तो इस श्रृंगार का महत्व कई गुना बढ़ जाता है, क्योंकि माता रानी की पूजा में महिलाएं 16 श्रृंगार करके ही तैयार होती हैं। वैसे तो महिलाओं को ये याद ही रहता है कि पूजा के समय क्या -क्या श्रृंगार करने चाहिए लेकिन बहुत सी महिलाएं इसको लेकर काफी संशय में रहती हैं। ऐसे में यहां हम आपको पूरे 16 श्रृंगार की लिस्ट देने जा रहे हैं, ताकी आप भी नवरात्रि में अच्छे से ही तैयार हों।
लाल जोड़ा: महिलाओं के 16 श्रृंगार में सबसे पहले लाल रंग का जोड़ा आता है। इसके लिए आप लाल रंग की साड़ी, सूट या लहंगा कैरी कर सकती हैं। 16 श्रृंगार के लिए लाल जोड़ा काफी अहम होता है।
बिंदी: सुहागिन महिलाओं के लिए माथे पर बिंदी लगाना काफी अहम होता है। यदि आप भी 16 श्रृंगार कर रही हैं तो माथे पर बिंदी अवश्य लगाएं। माथे पर छोटी सी बिंदी लगाने से लुक भी खूबसूरत लगता है।
मेहंदी: सुहागिन महिलाओं के लिए हाथों पर मेहंदी लगाना बेहद जरूरी होता है। हाथों पर मेहंदी लगाने से लुक बेहद खूबसूरत लगता है।

सिंदूर: शादी के वक्त सुहागिन महिलाओं की मांग में सिंदूर भरा जाता है। ऐसेमें जब भी पूजा करें तो मांग अवश्य भरें।
गजरा: अपने बालों में फूलों का गजरा लगाकर आप अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। खासतौर पर जब आप एथनिक वियर पहनें, तब तो गजरा लगाना और अच्छा लगता है।
काजल: सारा मेकअप एक तरफ और आंखों में काजल लगाना एक तरफ। काजल लगाने से आंखे बड़ी लगती हैं और लुक प्यारा दिखता है।

मांग टीका: मांगटीका भी हर महिला के पास अवश्य ही होना चाहिए, इससे लुक प्यारा दिखता है।
चूड़ियां: हाथों में खन-खन करती चूड़ियां आपके 16 श्रृंगार और लुक को खूबसूरत बनाती हैं।
बाजूबंद: 16 श्रृंगार कर रही हैं तो कम से कम एक हाथ में बाजूबंद बांधें।

नथ: नाक में चाहे छोटी सी नथ पहनें लेकिन पूजा के समय इसे अवश्य कैरी करें।
कानों के झुमके: एथनिक वियर के साथ आप कानों में झुमके पहनेंगी तो आपका लुक काफी अलग और प्यारा दिखेगा।
पायल: पैरों में छनकती पायल आपको सबसे अलग दिखाने में मदद करेगा।

अंगूठी: अपनी सगाई या शादी की अंगूठी को हमेशा पहनकर रखें। ये भी 16 श्रृंगार का हिस्सा है।
बिछिया: शादी के वक्त पैरों में बिछिया पहनाई जाती है, जो काफी अहम होती है।
मंगलसूत्र: ये सुहागिन महिलाओं के लिए उतना ही अहम है, जितना की सिंदूर। इसलिए इसे भी कभी नहीं भूलें।

कमरबंद: यदि आपके पास कमरबंद है तो पूजा में ये भी अवश्य पहनें।