हाल के दिनों में आपने अचानक हुई मौतों के कई मामले आये हैं. कभी जिम करते-करते, कभी क्रिकेट खेलते तो कभी कोई और काम कर रहे लोग. अचानक से बेहोश हुए और मौत हो गई. अब एक लाइव टीवी पर चर्चा के दौरान एक एक्सपर्ट अचानक बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. मामला केरल का है. 12 जनवरी को दूरदर्शन के स्टूडियो में लाइव प्रसारण के दौरान केरल कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक रहे डॉ अनी एस दास के साथ ऐसा हुआ. लाइव चर्चा के दौरान ही ये घटना हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ दास अक्सर दूरदर्शन पर बतौर एक्सपर्ट शामिल होते थे. 12 जनवरी को भी दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा था. इसी दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे वे अचानक बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है.
डॉ. अनी एस दास की उम्र 59 वर्ष थी. वो कोल्लम के मूल निवासी थे. उन्होंने केरल फीड्स लिमिटेड के एमडी के रूप में काम किया था. केरल कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र के प्रमुख भी रह चुके थे.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी शो या कार्यक्रम में कोई गिर पड़ा हो और उसकी मौत हो गई हो. पिछले महीने ही IIT कानपुर के डीन समीर खांडेकर पूर्व छात्रों के एक सम्मेलन में स्वास्थ्य पर भाषण दे रहे थे. खांडेकर को अचानक पसीना आने लगा और वह मंच पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, वहां उनकी मौत हो गई थी.
Also Read – लिवर सिरोसिस की चौथी स्टेज के इन लक्षणों न करें इग्नोर, बन सकता है जानलेवा
अचानक मौत के मामले बढ़े
हाल में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट आई थी, जिसमें अचानक हुई मौतों की संख्या में इजाफा देखा गया था. द हिंदू की खबर के मुताबिक, NCRB की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश भर में अचानक हुई मौतों (Sudden Deaths) की तादाद में 11.6 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. साल 2022 में 56 हजार 653 अचानक मौतें हुई हैं. इनमें से 32 हजार 410 मौतें दिल का दौरा पड़ने से जबकि 24 हजार 243 मौतें अन्य कारणों से हुई हैं. सबसे ज्यादा 19 हजार 456 अचानक मौतें 45 से 60 साल के आयु वर्ग में हुईं.
ऐसे और भी मामले हैं
पिछले साल ही एक के बाद एक ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिनमें किसी शादी या जश्न के दौरान नाचता-गाता कोई शख्स अचानक गिरकर मर जाता है. ऐसे ज्यादातर मामलों में मृतकों को हार्ट अटैक आने की जानकारी दी गई. कुछ दिन पहले कर्नाटक के मंगलौर में 58 साल के गुरुवप्पा बयारू एक नाटक के दौरान स्टेज पर गिरे और उनकी मौत हो गई.
एक मामला लखनऊ से सामने आया था. शादी समारोह में दुल्हन ने वरमाला पहनाई. शादी हुई ही थी कि अचानक दुल्हन स्टेज पर गिर पड़ी. कुछ घंटों बाद उसकी मौत गई. हार्ट अटैक से. एक और केस उत्तर प्रदेश के बरेली से आया. जहां एक स्कूल में असेंबली के दौरान एक टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.