चाय और कॉफी लगभग हर भारतीय व्यक्ति की कमजोरी बन गयी है क्योंकि, लोगों का दिन भी गर्मागर्म चाय और कॉफी से होती है। वहीं, दिन में भी कई बार लोग चाय और कॉफी पीना पसंद करते हैं। नाश्ते से लेकर खाना खाने के बाद भी लोगों को मसाला चाय पीना बहुत पसंद होता है। लेकिन, आईसीएमआर की मानें तो चाय पीने का गलत तरीका और समय आपको गम्भीर एनीमिया का शिकार बना सकता है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हाल ही में चाय और कॉफी पीने से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की, जिसमें बताया गया कि चाय और कॉफी पीने से जुड़ी सावधानियां ना बरतने से किस तरह हेल्थ को नुकसान हो सकता है।
ICMR की इन गाइडलाइंस में चाय और कॉफी के बहुत अधिक सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को चेतावनी दी गयी है। आईसीएमआर के रिसर्चर्स के अनुसार, चाय और कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन सेंट्रल नर्वस सिस्टम को उत्तेजित कर देता है जिससे इसकी लत लगने का भी खतरा भी बढ़ जाता है।
Also Read – अब हट्टे-कट्टे जवान हो रहे हार्ट अटैक के शिकार, क्या कसरत इनकी मौत की वजह?
खाने से पहले और बाद में चाय पीने के नुकसान
ICMR के अनुसार, चाय में टैनिन नामक तत्व पाया जाता है जो शरीर में आयरन की कमी का कारण बन सकता है। यह शरीर में आयरन के अवशोषण में अड़चन डाल सकता है। टैनिन पेट में पहुंचकर आयरन से जुड़ जाता है और शरीर के लिए इस आयरन का इस्तेमाल कर पाना मुश्किल हो जाता है। आयरन को अवशोषित ना कर पाने की स्थिति में शरीर में आयरन की कमी होने लगती है।
इसी तरह अधिक मात्रा में चाय और कॉफी पीने से हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीजेज का खतरा भी बढ़ सकता है।
दिनभर में कितनी चाय पिएं
आईसीएमआर के अनुसार, लोगों को एक दिन में केवल 300 मिलीग्राम कैफीन का सेवन करना चाहिए।