केरल के सरकारी हॉस्पिटल से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल, एक 4 साल की बच्ची अपनी उंगली के ऑपरेशन के लिए आई थी लेकिन डॉक्टर ने गलती से जीभ की सर्जरी कर दी. सर्जरी के बाद बच्ची के माता-पिता ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामले को लेकर हर तरफ बवाल मचने के कारण जिस डॉक्टर ने सर्जरी की थी उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, वहीं एक डॉक्टर की लापरवाही की शिकार 4 साल की बच्ची हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की उंगली की सर्जरी होनी थी लेकिन डॉक्टर ने उसकी जीभ की सर्जरी कर दी.
बच्ची के माता-पिता से जब इस पूरे मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्ची की छठी उंगली निकलवानी थी इसलिए उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. लेकिन सर्जरी के बाद ऑपरेशन थिएटर से बाहर जब बच्ची को निकाला गया तो पता चला इसकी जीभ की सर्जरी कर दी गई है.
Also Read – Summer में भी कम नहीं हो रहा Dandruff? ये उपाय करेंगे आपकी मदद
जब जीभ की सर्जरी देख माता-पिता ने डॉक्टरों से पूछा कि उंगली की सर्जरी न होकर जीभ की क्यों हुई तो उन्होंने कहा कि उसके मुंह के अंदर सिस्ट था जिसे हटाया गया है. इसी कारण जीभ की सर्जरी की जरूरत पड़ी.
डॉक्टरों की लापरवाही
हॉस्पिटलों के अधिकारियों ने बताया था कि एक ही दिन दो बच्चों की सर्जरी होनी थी इसलिए गलती से इस बच्ची की जीभ की सर्जरी हो गई थी. इस घटना के बाद से पूरे राज्य में लोग बेहद गुस्से में हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक से एक रिपोर्ट मिलने के बाद डॉ. बिजोन जॉनसन को सस्पेंड कर दिया. साथ ही हॉस्पिटलों को प्रोटोकॉल के पालन के सख्त निर्देश दिए हैं.
लड़की के परिवार वालों की शिकायत के बाद डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 337 के तहत केस दर्ज किया है. वहीं विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने इस पूरी घटना की निंदा की है.