अधिक धूम्रपान करने वाली महिलाओं में जल्दी मेनोपॉज होने का खतरा अधिक होता है. मेनोपॉज वो अवस्था है जब महिलाओं को मासिक धर्म आना बंद हो जाता है. आमतौर पर ये 40-50 साल की उम्र में होता है, लेकिन धूम्रपान करने वाली महिलाओं में ये उम्र कम हो सकती है. जल्दी मेनोपॉज होना महिलाओं की सेहत के लिए कई तरह से नुकसानदेह होता है.
कैसे बढ़ता है धूम्रपान से मेनोपॉज का खतरा?
सिगरेट में निकोटीन नाम का पदार्थ होता है, जो महिलाओं के अंडाशय को कमजोर बनाता है. इससे अंडे कम बनते हैं और मेनोपॉज जल्दी आ जाता है.
धूम्रपान करने से शरीर में एस्ट्रोजन नाम का हॉर्मोन कम बनता है. एस्ट्रोजन हड्डियों को मजबूत रखता है और दिल की बीमारियों से बचाता है. इसकी कमी से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.
Also Read – नाश्ते में रोज खाते हैं ब्रेड तो हो जाएं अलर्ट, रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली बात
क्या कहता है शोध?
रिसर्च बताते हैं कि जो महिलाएं धूम्रपान करती हैं उनमें मेनोपॉज गैर-धूम्रपान करने वाली महिलाओं से 1-2 साल पहले आ सकता है. जितनी ज्यादा सिगरेट पी जाती है, उतना ही जल्दी मेनोपॉज का खतरा बढ़ जाता है. धूम्रपान करने वाली महिलाओं में हड्डी टूटने का खतरा भी ज्यादा होता है.
आप क्या करें?
अगर आप महिला हैं और धूम्रपान करती हैं तो ये आपके लिए चेतावनी है. धूम्रपान ना सिर्फ आपके फेफड़ों को खराब करता है बल्कि आपकी हड्डियों, दिल और दूसरी कई चीजों को भी नुकसान पहुंचाता है. धूम्रपान छोड़ने से आप इन सब बीमारियों के खतरे को कम कर सकती हैं और स्वस्थ रह सकती हैं.