स्वास्थ्य और बीमारियां

क्या है Hydration Therapy, जिसका फायदे ले रहे Arjun Kapoor

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपने हाथ पर ड्रिप लगाए नजर आ रहे हैं और बिस्तर पर लेटे हुए मुस्कुरा रहे हैं. जैसे ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस घबरा गए और लोगों को लग रहा है कि वह बीमार पड़ गए हैं.

अर्जुन कपूर की इस ड्रिप लगाने की वजह क्या है और मलाइका अरोड़ा से दूर होकर वह कौन सी थेरेपी ले रहे हैं? बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने अलग होने की खबर की पुष्टि नहीं की है.

इस थेरेपी को लेने से क्या होता है

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने जो ड्रिप लगी तस्वीरें शेयर की हैं वह बीमारी की वजह से नहीं हैं, बल्कि वह एक विटामिन थेरेपी है, जिसे इंट्रावीनस माइक्रोन्यूट्रिएंट या हाइड्रेशन थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है. ये थेरेपी आपके शरीर में हाई कंसंट्रेशन और मिनरल्स को सीधे ड्रिप की मदद से पहुंचाती है. यह थेरेपी सेलिब्रिटीज के बीच में काफी फेमस है, अर्जुन कपूर से पहले केंडल जेनर, हेली बीबर जैसे हॉलीवुड स्टार्स भी यह थेरेपी ले चुके हैं.

हाइड्रेशन थेरेपी के फायदे

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाइड्रेशन थेरेपी पाचन और श्वसन संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. दरअसल, IV फ्लूड पाचन तंत्र को बायपास करते हैं और सीधे ब्लड फ्लो को अब्जॉर्ब करते हैं. इतना ही नहीं, हाइड्रेशन थेरेपी लेने से मोटापे को भी कम किया जा सकता है और शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी पूरी की जा सकती है. यह थेरेपी इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करती है और एंटी एजिंग को भी कम करती हैं.

हाइड्रेशन थेरेपी की क्या है कीमत

अब बात आती है कि यह हाइड्रेशन थेरेपी कितने की होती है? तो रिपोर्ट्स के अनुसार, हाइड्रेशन या विटामिन की यह एक थेरेपी $200 से $400 यानी कि करीब 25-30000 हजार रुपए की होती है. इसमें आमतौर पर विटामिन बी, विटामिन सी, मिनरल्स की हाई डोज दी जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button