दिनों दिन बढ़ने वाली गर्मी के चलते शरीर को पसीना, दुर्गंध और सनटैन का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए साधारण साबुन और पानी से नहाने के बाद भी त्वचा ऑयली और चिपचिपी बनी रहती है। ऐसे में डीटैन नेचुरल बाथिंग वॉटर और स्क्रब से आप शरीर की टैनिंग को दूर कर सकते हैं।
नीम की पत्तियां, गुलाब की पत्तियां, नींबू का रस और कच्चे चावलों से बाथिंग के लिए खास किस्म का वॉटर और स्क्रब तैयार किया जाता है। इससे मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा पर बढ़ने वाला ऑयल और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके टैनिंग को दूर करते हैं। नियमित रूप से इसका प्रयोग त्वचा को क्लीन और हेल्दी बनाए रखता है। जानते हैं चिलचिलाती गर्मी के लिए तैयार किए जाने वाले इस नुस्खे को तैयार करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले नेचुरल इंग्रीडिएंटस के फायदे।
नेचुरल इंग्रीडिएंटस से होने वाले फायदे
गुलाब की पंखुड़ियां
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर गुलाब की पंखुड़ियां ऑक्सीडेटिव तनाव से मुक्त रखने में मदद करती है। इससे त्वचा पर बनने वाली फाइन लाइंस कम होती है और स्किन हाइड्रेट रहती है। इसमें पाई जाने वाली विटामिन ए और सी की मात्रा त्वचा में कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करती है। गुलाब की पंखुड़ियां सीबम सिक्रीशन को नियंत्रित करने में भी मदद करती है।
Also Read – दिल की बीमारी से अब डरना बंद करें, ये चीज करें मिलेगा दोगुना लाभ
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इससे त्वचा पर होने वाली एलर्जी, रैशेज़ और फ्री रेडिकल्स से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा पानी में नीम की पत्तियों को डालकर नहाने से तन की दुर्गंध नियंत्रित होने लगती है। नीम के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से एक्ने की समस्या से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर किया जा सकता है।
चावल से स्किन को करें एक्सफोलिएट
चावल में एंटी एजिंग और स्किन ब्राइटनिंग गुण मौजूद होते हैं। इन्हें नियमित तौर पर चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन हाइड्रेट रहती है। इसके अलावा दाग-धब्बों की समस्या भी हल हो जाती है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल की मात्रा स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
इस तरह बनायें डीटैन नेचुरल बाथिंग वॉटर और स्क्रब
- एक बाउल में 1 गिलास पानी डालकर उसमें 1 कटोरी नीम के पत्ते, 1 कटोरी गुलाब के पत्ते, 2 नींबू का रस और 1 कटोरी चावल डालें।
- अब इस बर्तन को गैस पर रखें और कुछ देर पानी को उबालें। पानी को 3 से 5 मिनट तक अच्छी तरह से उबलने दें।
- उबले हुए पानी को एक अलग बर्तन में डाल लें। इस पानी को छानकर 1 बाल्टी पानी में डालें और इससे दिन में दो बार स्नान करें।
- इससे शरीर में स्वैटिंग और बैड समेल की समस्या हल हो जाती है। तैयार पानी से नहाने के बाद बचे मिश्रण को अलग कटोरी में रखें।
डीटैन नेचुरल स्क्रब बनाने का तरीका
- पानी को छानने के बाद बचे हुए नीम के पत्ते, गुलाब के पत्ते और चावल को पीसकर एक थिक पेस्ट तैयार कर लें।
- इसमें 1 चम्मच बेसन मिला दें। बेसन मिलाने के बाद इसे अच्छी तरह से हिलाएं और चेहरे, गर्दन व पैरों पर अप्लाई करें।
- इसे साबुन के स्थान पर प्रयोग करने से त्वचा को ठंडक और अतिरिक्त ऑयल की समस्या से मुक्ति मिल जाती है।
- दो से तीन मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद उसे तैयार पानी से धोएं और चेहरे का निखार पाएं। इसके अलावा शरीर में बढ़ने वाली पसीने की समस्या भी हल होने लगती है।