अगर आप पथरी की समस्या से परेशान हैं और दवा लेने पर भी आराम नहीं मिल रहा है, तो आज हम आपको ऐसी दवा के बारे में बतायेंगे जिसके खाने से पथरी गल कर बाहर हो जायेगी.
दरअसल पत्थरचट्टा एक ऐसा पौधा है जिसके पत्ते खाने से शरीर में कई रोगों से आपको मुक्ति मिल सकती है. आपको बता दें, पत्थरचट्टा पौधा आमतौर पर बीहड़ या जंगलों पाया जाता है. यह एकआयुर्वेदिक औषधियों में आता है. इसके सेवन से आपकी किडनी स्टोन गलकर निकल जायेगी .
डॉक्टर ने बताये इसके फायदे
आयुवेर्दिक डॉक्टर अनिल भारद्वाज ने बताया कि पत्थरचट्टा में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होता है जो शरीर में कई तरह के दर्द को कम करता है. इसके अलावा अगर आप इसको हर रोज चार पत्ती का गुनगुने पानी के साथ सेवन करते हैं तो पथरी बाहर निकल जाती है. अगर किसी को पेशाब कम आ रही है और पथरी बन रही है, तो यह पौधा उसको खत्म कर देता है. इसके अलावा यह हार्ट में कार्य करता है और खून को सही रखता है.
पहाड़ों को चीरकर उगता है यह पौधा
यह पौधा पहाड़ों में उगता है और यह पहाड़ों की चट्टानों को तोड़कर निकलता है. ये ज्यादातर हिमालय के पहाड़ों पर उगता है, जो 7 से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर होता है. भिण्ड जिले में लोग इसे अपने घरों में लगाने लगे हैं।
इस तरह करें सेवन
इस पत्थरचट्टा का एक पत्ता दो गिलास पानी में डालकर उबाला जाता है. जब पानी आधा गिलास बचे तब उसको छानकर पी लें. इससे पथरी पूरी तरह से खत्म हो जाती है.