परवरिश

सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी न हों बीमार, इस तरह रखें ख्याल

अगर किसी बच्चे का जन्म सर्दी के मौसम में हुआ है, तो उसकी खास देखभाल करनी होती है। बच्चों की त्वचा तो बेहद नाजुक, सेंसेटिव और सॉफ्ट होती है।ठंड के मौसम में बच्चों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि जरा सी लापरवाही से वे बीमार हो जाते हैं। इस मौसम में हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस काफी तेजी से बढ़ते हैं और नवजात शिशु को जल्दी अपना शिकार बनाते हैं। न्यू बॉर्न बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही शिशु की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन आरोग्य इंडिया के इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि सर्दियों में शिशु की देखभाल में कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इस तरह रखें बच्चे का ख्याल

ज्यादा ठंड में बच्चे को रोज ना नहलाएं। हालांकि, स्नान कराने से उसकी त्वचा से गंदगी, बैक्टीरिया साफ हो सकते हैं, लेकिन एक दिन गैप करके ही स्नान कराएं। नहलाते समय सभी दरवाजे, खिड़कियों को बंद कर दें, ताकि ठंडी हवा अंदर ना आ सके। ठंडी हवा लगने से बच्चे को सर्दी-जुकाम हो सकती है।

शिशु को स्वस्थ रखना चाहती हैं तो ब्रेस्टफीड कराना बेहद जरूरी है। इससे उसका प्रॉपर शारीरिक विकास भी होगा और बच्चे को भरपूर पोषण भी मिलेगा। इससे बच्चा ठंड में जल्दी बीमार भी नहीं पड़ेगा।

सर्दियों के मौसम में बच्चों की त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई और रफ हो जाती है। ऐसे में उसके शरीर में लाल चकत्ते, खुजली, पपड़ी बनने की समस्या हो सकती है। इसलिये आप प्रतिदिन बेबी स्किन केयर लोशन या मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा सॉफ्ट और हेल्दी रहेगी।

सर्दियों में बच्चे के शरीर के तापमान पर खास ध्यान रखें। नवजात शिशुओं को अक्सर ठंड के मौसम में हाइपोथर्मिया होने का खतरा रहता है। इसमें शरीर का टेम्परेचर कम हो जाता है। ऐसा ना हो, इसके लिए जरूरी है कि आप शिशु को गर्म कपड़े पहनाकर रखें। उसके हाथ, पैरों और सिर को खासकर ढककर रखें।

यदि आप प्रतिदिन बेबी को ठंड में स्नान कराने से डरते हैं तो साफ-सफाई का प्रॉपर ध्यान रखें। जब धूप निकल जाए तो गुनगुने पानी में कपड़ा डुबोकर पानी निचोड़ लें। इससे बच्चे के पूरे शरीर को साफ करें। फिर सूखे तौलिए से पोछ कर मॉइश्चराइजर या जैतून, सरसों का तेल लगा सकते हैं। आप मालिश करने के बाद भी बच्चे का शरीर पोछ सकते हैं। ठंड के मौसम में हर दिन बच्चे की मालिश करें, इससे उसका बॉडी गर्म रहेगा, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और मांसपेशियां भी मजबूत होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button