स्वास्थ्य और बीमारियां

एंटीबायोटिक को लेकर सरकार ने बनाए नये नियम, केमिस्टों को कड़े निर्देश जारी

एंटीबायोटिक दवाओं को लेकर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस ने भारत के फार्मासिस्ट एसोसिएशन को पत्र लिखा है. इस लेटर के जरिए केमिस्ट से यह अपील की गई है कि आम नागरिक को एंटीबायोटिक दवा देने से पहले डॉक्टर्स के प्रिस्क्रिप्शन जरूर देंखे और प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर ही दवा दें.

उन्होंने यह भी कहा कि इन आदेशों को जल्द से जल्द प्रभाव में लाया जाए. इस लिस्ट में एंटी माइक्रोबायल्स में एंटी सेप्टिक, एंटी बायोटिक, एंटी वायरल, एंटी फंगल और एंटी पेरासाइटिक दवाएं शामिल हैं. डॉक्टर अगर मरीज को लो एंटीमाइक्रोबायल्स दवा लेने की सलाह दे रहे हैं तो इसका कारण भी जरूर बताएं.

2019 में हुईं 13 लाख मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा है कि एंटीमाइक्रोबॉयल रेजिस्टेंस (AMR) पूरी दुनिया में स्वास्थ्य के हिसाब से खतरनाक है. एक डेटा के मुताबिक साल 2019 में लगभग 13 लाख लोगों की मौत बैक्टीरियल AMR के कारण हुई है. इसके अलावा 50 लाख मौतें ड्रग रेजिस्टेंट इंफेक्शन के कारण हुई हैं.

20वीं सदी की शुरुआत में किसी भी बीमारी से ठीक होने में एक महीने का समय लगता था. लेकिन अब एंटीमाइक्रोबियल ड्रग्स (एंटीबायोटिक, एंटीफंगल, और एंटीवायरल दवाएं) का इस्तेमाल इस तरीके से होने लगा है कि अब इन बीमारियों का इलाज तुरंत हो जाता है.

एंटीबायोटिक का इस्तेमाल बैक्टीरिया को मारने के लिए किया जाता है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति बार-बार एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कर रहा है तो उसकी इम्युनिटी कमजोर होने लगती है. साथ ही इसे ठीक करने में काफी समय लगता है. इसे एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस कहते हैं.

एंटीबायोटिक का ज्यादा इस्तेमाल खतरनाक

भारत में दवाओं से जुड़े कानून के अंतर्गत सभी तरह के एंटीबायोटिक्स को H और H1 के कैटेगरी में रखा गया है. इन दवाओं को डॉक्टरों के पर्चे के बिना नहीं बेचा जा सकता है. आजकल लोग जल्दी ठीक होने के लिए ज्यादा से ज्यादा एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कर रहे हैं.

एंटीबायोटिक का अधिक इस्तेमाल, बैक्टीरिया सुपरबग बनने का कारण

एंटीबायोटिक्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया सुपरबग बन रहे हैं. जिसके कारण मामूली सी बीमारी भी ठीक होने में समय लगता है. इसका मतलब है कि एक मामूली सी बीमारी भी अब खुद से जल्दी ठीक नहीं होती है.

WHO के मुताबिक इसकी वजह से न्यूमोनिया, टीबी, ब्लड पॉइजनिंग और गोनोरिया जैसी बीमारियों का इलाज काफी मुश्किल हो रहा है और लोगों की मौत हो जा रही है. ICMR के मुताबिक यही कारण है कि निमोनिया, सेप्टीसीमिया में दी जाने वाली दवाएं कार्बेपनेम पर रोक लगा दी गई है क्योंकि यह बैक्टीरिया को ठीक करने में बेअसर हो रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button