स्वास्थ्य और बीमारियां

छिपकली देख कांपती हैं कैटरीना कैफ, कहीं आप भी तो नहीं हो गए इस फोबिया के शिकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को छिपकली से डर लगता है। छिपकली देखते ही उनका पूरा शरीर कांपने लगता हैं। वह इतना डर जाती हैं कि वहां एक पल भी रुकना नहीं चाहती हैं। यह समस्या सिर्फ कैटरीना की ही नहीं है। हम सभी के आसपास या घर में भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें छिपकली देखने से ही नहीं उसके नाम से भी डर लगता है।

हमारे घरों में छिपकली का पाया जाना काफी आम होता है। घर के किचन, बेडरूम या बाथरूम में छिपकली (Lizard) देखकर कई लोग घबरा जाते हैं। महिलाओं को छिपकली से काफी ज्यादा डर लगता है। यह डर यूं ही नहीं एक तरह के फोबिया की वजह से होता है, जिसे हेर्पेटोफोबिया (Herpetophobia) कहा जाता है।

क्या होता है हेर्पेटोफोबिया? (What is Herpetophobia?)

हेर्पेटोफोबिया एक ऐसा फोबिया है, जिसमें इंसान को छिपकली या दूसरे रेप्टाइल्स देखकर बहुत ज्यादा डर लगता है। कुछ लोगों में तो यह डर इतना अधिक होता है कि इनका नाम सुनते ही कांपने लगते हैं। ऐसे लोग इस तरह के जीवों की फोटो देखकर, उनके बारें में सोचकर भी डर जाते हैं। उन्हें देख अपना रास्ता बदल लेते हैं।

हेर्पेटोफोबिया के कारण (Reason of Herpetophobia)

छिपकली को देखकर उससे डरने के एक नहीं कई कारण हो सकते हैं। कुछ लोगों को इन तरह के जीवों के आकार और रंग से डर लगता है तो कुछ लोगों को लगता है कि छिपकली या अन्य रेप्टाइल्स उन पर हमला कर सकते हैं। इससे डर बढ़ जाता है।

हेर्पेटोफोबिया से कैसे बचें?

काउंसलिंग

एक्सपोजर थेरेपी

कोग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी

दवाइयां

घर से छिपकली भगाने के लिए क्‍या करें?

बाजार में तमाम केमिकल प्रोडक्टर और स्प्रे मौजूद हैं, जो छिपकली को भगा सकते हैं।

लाल मिर्च, काली मिर्च और धनिया पाउडर का स्प्रे बनाकर छिड़काव करने से छिपकली भाग जाती हैं।

तंबाकू को पानी में मिलाकर स्प्रे बनाएं और छ‍िड़काव करें, छिपकली भाग जाएंगी।

लहसुन-प्याज की कच्ची कली का रस निकालकर उसे घर के कोनों में रखने से छिपकली भाग जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button