स्वास्थ्य और बीमारियां

शरीर में कट-कट की आवाज आती है, तो वजह हो सकती है यह कमी

कुछ लोगों का शरीर ऐसा होता है कि किसी भी अंग को आप हिलाने को कह दें तो उनकी हड्डियों और मांसपेशियों से कट-कट की आवाज आने लगती है। ये सिर्फ हाथ-पैर या फिर कंधे के साथ नहीं होता बल्कि ये आपके कान, नाक और गले की हड्डियों के साथ भी होता है।

यह इस बात का संकेत है कि आपकी हड्डियां और मांसपेशियां अंदर से कमजोर हो गई हैं और इनके अंदर पानी या कहें कि नमी की बहुत ज्यादा कमी है। इसके अलावा हड्डियों और मांसपेशियों से कट-कट की आवाज आना शरीर में इस विटामिन की कमी से भी जुड़ा हुआ हो सकता है।

विटामिन डी की कमी का ये लक्षण

घुटनों और जोड़ों से कट-कट की आवाज आना असल में विटामिन डी और कैल्शियम की कमी के कारण होता है। दरअसल, इन दोनों की कमी शरीर में डिहाइड्रेशन का कारण बनती है। बात ये है कि हमारे शरीर को हाइड्रेटेड रहने की आवश्यकता है ताकि कोलेजन हमारे जोड़ों के आसपास बन सके और चिकना हो सके। साथ ही मांसपेशियों में लचक बनी रहे। इसलिए जब शरीर में इन दोनों की कमी होती है घुटनों और जोड़ों से कट-कट की आवाज आने लगती है।

विटामिन डी से भरपूर फूड्स खाएं

इस दिक्कत को दूर करने के लिए सबसे पहले तो मछली खाना शुरू करें। कुछ नहीं तो अंडा खाएं और दूध के साथ इसे लें। कुछ नहीं तो आप सोयाबीन और सूरजमुखी के बीजों को भिगोकर खाएं। इसके अलावा मशरूम और अखरोट का सेवन भी विटामिन डी की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है। इन सबमें विटामिन डी के साथ ओमेगा-3 और ओमेगा 6 जैसे फैटी एसिड होते हैं जो कि हड्डियों में आती कट-कट की आवाज को रोक सकते हैं।

इसके अलावा डॉक्टर के कहने पर विटामिन डी संयोजन के साथ कैल्शियम साइट्रेट का सेवन करें। याद रखें कि हमेशा पानी से हाइड्रेटेड रहें जो कि शरीर और मांसपेशियों से आती कट-कट की आवाज को रोकने में मदद कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button